हर वर्ष दस लाख श्रद्धालु करते हैं सुंदरनाथ धाम में जलाभिषेक
अररिया। शिव भक्तों के लिए श्रद्धा और भक्ति का पावन समय सावन माह आज से शुरू हो रहा है। इन मही
अररिया। शिव भक्तों के लिए श्रद्धा और भक्ति का पावन समय सावन माह आज से शुरू हो रहा है। इन महीने में मंदिरों में भक्तों की आस्था और श्रद्धा उमड़ पड़ती है। जिले के सभी प्रसिद्ध शिव मंदिरों में इस दौरान अभूतपूर्व भक्ति का माहौल सदियों से देखने को मिल रहा है। नेपाल व सीमांचल के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में बाबा सुंदर नाथ धाम का अलग स्थान है। सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल की मानें तो आषाढ़ी पूर्णिमा से श्रावणी पूर्णिमा के बीच एक महीना तक बाबा सुंदर नाथ शिव मंदिर में 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं द्वारा बाबा सुंदर नाथ के शिव¨लग पर जलाभिषेक किया जाता है। खासकर सावन मास के सभी सोमवारी व श्रावणी पूर्णिमा के दिन पड़ोसी देश नेपाल सहित सीमांचल क्षेत्र के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु भक्त बाबा सुंदर नाथ धाम को जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। श्रावणी पूर्णिमा के दिन करीब दो लाख श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक को यहां पहुंचते हैं तथा सावन के सभी सोमवारी को 40 से 50 हजार बाबा के भक्त बाबा सुंदर नाथ के शिव¨लग पर जलार्पण को यहां पहुंचते हैं। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता के अनुसार इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा अर्थात माता कुंती जब राजा विराट के दरबार विराटनगर में पांडवों के साथ अज्ञात वास पर थी तो श्री कृष्ण के कहने पर पांडवों के साथ यहां पूजा के लिए आया करती थीं। फर्क बस इतना है कि आदि काल से यहां फूल से बना घर में पूजा अर्चना की जाती थी तथा इस मंदिर पर नागा लोगों का कब्जा हुआ करता था। यहां के प्रताप को देखते हुए गढ़बनैली स्टेट के राजा कलानंद ¨सह द्वारा वर्ष 1935 ईं. में पक्की मंदिर का निर्माण करवाया गया था। लेकिन भीड़ के आगे मंदिर छोटा पड़ने लगा। इसको देखते हुए विराट नगर नेपाल के उद्योगपति ए. अग्रवाल द्वारा वर्ष 2003- 04 में मंदिर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। करीब 10 फीट निर्माण के बाद ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उद्योगपति अग्रवाल नेपाल लौट गए। वहीं तत्कालीन विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा वर्ष 2006-07 में भव्य मंदिर निर्माण के लिए कमेटी का गठन किया गया। साथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया। करोड़ों की लागत से बाबा सुंदर नाथ का भव्य मंदिर निर्माण करवाया गया। साथ ही मां पार्वती मंदिर का निर्माण कार्य जोरों जारी है।
-----------इनसेट ---------
सावन महीने में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
अररिया जिला मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। जिसमें बाबा खडगेश्वर नाथ मंदिर, अरिरया, मदनेश्वर धाम, मदनपुर, ठाकुरबाड़ी, अररिया नाथ मंदिर, शिव मंदिर बसैटी, रानीगंज, कालेश्वर नाथ शिव मंदिर, कुवाड़ी, शिवमंदिर मरातीपुर, कुर्साकांटा, भूतनाथ मंदिर, पटेगना, बरगदनाथ मंदिर, पटेगना, नर्मदेश्वरनाथ मंदिर, पलासी, शिव-पर्वती मंदिर, ताराबाड़ी, दभड़ा, खमगड़ा, फूलबाड़ी, बैरगाछी, नरपतनाथ शिवंमदिर, नरपतगंज, सार्वजनिक शिव मंदिर कन्हैली, कष्टाहारक महादेव मंदिर, फुरकाहा मानिकपुर, शिवमंदिर मिर्जापुर, परवाहा, सिकटी, बरदाहा, बथनाहा, जहानपुर, फारबिसगंज, रानीगंज और भरगामा सहित अन्य मंदिरों में सावन महीनें भक्तों की भीड़ उमड़ती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।