बाल दिवस के रूप में मनी पंडित नेहरू की जयंती
अररिया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्ष ...और पढ़ें

अररिया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के अधिकांश स्कूलों में नेहरु की 130 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। अररिया मुख्यालय स्थित रोज वैली पब्लिक स्कूल अररिया में इस अवसर पर नेहरु जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक इंजीनियर सरवर आलम ने कहा कि नेहरु जी बच्चों से बहुत •ा्यादा प्यार करते थे। इसलिए बच्चे उन्होंने प्यार से चाचा नेहरु कहते थे। इसलिए नेहरु जी की जयंती बाल दिवस के रूप मे मनाई जाती है। बाल दिवस पर स्कूल में क्विज, भाषण, वाद विवाद, पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र जिन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाई वैसे तीन छात्रों को स्कूल द्वारा पुरस्कृत किया गया।जिसमें वर्ग आठ के इनामूल हक प्रथम, वर्ग सात की सानिया गालिब द्वितीय और वर्ग आठ के अलकमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।मौके पर रोज वैली के शिक्षक सादिक हुसैन, शाहजहां, देवो श्री, नीलम शर्मा, नदिम, अबुसालेह, हसिब दिवाकर ,राशिद,इनामुल, एजाज, वसीक, शमसाद रागिब, राशिद, इसरत और मुसफिका आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शाहजहां ने किया। वहीं क्रिएटिव पब्लिक स्कूल इस्लाम नगर में भी नेहरु जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल के निदेशक हसन र•ा ने नेहरु जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर स्कूल में बच्चों के बीच भाषण, वाद विवाद, क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण इलाकों में भी नेहरु जयंती धूमधाम से मनाई गई। जामिया हजरत आमना एकेडमी मुड़बल्ला में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने केक काटकर खुशियां मनाई। स्कूल के निदेशक इश्तियाक आलम ने बताया की पेन्टिग मे आफ्सा निगार अफसर आलम, आसिया, प्रशांत कुमार, सबा परवीन, सदिया, माहेलका ने बेहतर पेंटिग बनाया। साथ ही नेहरु जी के जीवनी पर क्वि•ा प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र शामिल हुए। स्कूल के शिक्षक शाह नवा•ा आलम, महमूद आलम ,तवा इश्तियाक और कंचन जयसवाल मौके पर मौजूद थे। जबकि मि•राभाग स्थित न्यूटन पब्लिक स्कूल में भी नेहरु जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।