Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria vs Purnia Cricket Match: अररिया टीम ने पूर्णिया को 71 रनों से हराया, बनी सीमांचल जोन की चैंपियन

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:59 PM (IST)

    अररिया ने पूर्णिया को 71 रनों से हराकर सीमांचल जोन अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप जीत ली। अक्षय कुमार विश्वास के शानदार 48 रन और चार विकेट की बदौलत अररिया ने यह मुकाबला जीता। पूर्णिया की टीम 99 रनों पर ऑल आउट हो गई। अररिया की इस जीत से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। अब क्वार्टर फाइनल में सिवान से मुकाबला होगा।

    Hero Image
    अररिया ने पूर्णिया को 71 रनों से हराकर सीमांचल जोन का बना चैंपियन

    जागरण संवाददाता, अररिया। Araria News: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सीमांचल जोन का मैच पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में 40 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें अररिया की टीम ने पूर्णिया को 71 रनों से हराकर सीमांचल जोन का चैंपियन बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित 40 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम ने 39.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए। अररिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अक्षय कुमार विश्वास ने 48 रन बनाए तथा शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए।

    उज्जवल राज ने 34 रन तथा आदर्श ने 31 रन बनाए। तन्मय ने 24 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पूर्णिया की टीम ने अररिया के गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 32 ओवर में 99 रन बना कर आल आउट हो गई। अररिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षय कुमार विश्वास ने चार विकेट, शिवम ने तीन विकेट, उज्जवल राज ने दो विकेट, आदर्श ने एक विकेट लिए।

    अररिया डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जोन में कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया को हराकर चैंपियन होने पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है।

    मैच के दौरान कई दिग्गज रहे मौजूद

    बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास ( बासु दा), उपाध्यक्ष चांद आजमी, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडिया, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम ए मोजिब, रविशंकर दास उपस्थित थे।

    इसके अलावा जयप्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र यादव, तनवीर आलम आदि ने अंडर -19 टीम के सभी खिलाड़ियों में टीम मैनेजर मनीष कुमार मन्नू और कप्तान आदर्श सिन्हा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

    अररिया टीम का मैच अब पटना में होगा जहां आठ जोन के चैंपियन टीम अंगिका जोन से जमुई, सेंट्रल से समस्तीपुर, मगध से गया, मिथिला से सीतामढी, पाटलिपुत्रा से पटना, शहादाबाद से भोजपुर, सीमांचल से अररिया, वेस्ट जोन से सिवान के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला होगा। वहीं अक्षय कुमार विश्वास को शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: ई-स्पोर्ट्स ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में किया ऐतिहासिक डेब्यू, बिहार बना चैम्पियन

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: शुभम को अपना खिताब नहीं बचा पाने का मलाल, लेकिन हौसला अभी भी बुलंद