Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, टाटा-407 ने बाइक सवार युवकों को कुचला; तीनों की मौके पर हुई मौत

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:40 PM (IST)

    Araria Road Accident अररिया-फारबिसगंज एनएच 27 पर सिमराहा थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अररिया से फारबिसगंज जा रहे थे तभी पोठिया पुल के नजदीक एक टाटा 407 ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों में एक उत्तरप्रदेश का और दो पूर्णिया जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अररिया। Bihar Road Accident: अररिया-फारबिसगंज एनएच 27 फोरलेन सड़क पर सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।

    इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अररिया से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे।

    तभी अचानक पोठिया पुल के पास मांस फैक्ट्री से मवेशी को अनलोड कर उल्टी दिशा से तेज गति से आ रहे टाटा 407 ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

    मृतकों में एक उत्तरप्रदेश का और दो पूर्णिया जिले के बायसी चरैया वार्ड संख्या 15 का रहने वाला तारिक अनवर पिता मतेबुल और मझुआ बायसी का जुमदीन 32 पिता हासिम बताया जाता है। वहीं, मृतकों में उत्तर प्रदेश रामपुर के वफा (30) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।