अररिया बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
रविवार को अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक मो रब्बान की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, अररिया। नरपतगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित 87 आरडी कोसी नहर के समीप रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से ठोकर मार दिया।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद दोनों युवकों को नरपतगंज सीएचसी ग्रामीणों के द्वारा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का इलाज चल रहा है।
मृतक और घायल दोनों नरपतगंज नपं का वार्ड पांच निवासी है। मृतक मो रब्बान पिता मो जिब्राइल और घायल मो रब्बान पिता मो सहमत है।
घटना के बाद लोगों ने चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और इसकी सूचना नरपतगंज पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।
युवक की मौत से लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों को नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं नरपतगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर शांत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।