अररिया: तेगछिया की रमा भारती ने जिले का नाम किया रौशन, इंटर साइंस परीक्षा में राज्य में 5वां स्थान किया हासिल

Topper Rama Bharti जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तेगछिया गांव निवासी असम में रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत शशि कुमार सिंह व आंगनबाड़ी सहायिका सुषमा देवी की पुत्री रामा भारती ने इंटर साइंस में राज्य भर में पांचवां स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है।