Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, फिर शव को फंदे से लटकाया; पति सहित ससुराल वाले फरार

    Updated: Sun, 25 May 2025 07:01 PM (IST)

    अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका हाजरा के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव ...और पढ़ें

    Hero Image
    अररिया में विवाहिता की गला दबाकर हत्या। (जागरण)

    संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया)। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की है।

    सूचना मिलते ही ताराबाड़ी पुलिस घटनास्थल अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत पश्चिम पार मुस्लिम टोला जमुआ पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जबकि घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए।

    गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। वहीं, अभी तक पुलिस को आवेदन भी नहीं मिला था। जिसके कारण घटना के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है। मृतका मु. काशिम की पत्नी हाजरा (27) है।

    जानकारी के अनुसार मुस्लिम टोला निवासी मु. रफीद के पुत्र मु. काशिम की पत्नी हाजरा का किसी बात को लेकर पारिवारिक कलह चल रहा था। इसी दौरान शनिवार रात पति और ससुराल वालों ने दुपट्टा से गला दबाकर हाजरा की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना मृतका के मायके सिकटी प्रखंड के पोखरिया गांव निवासी इब्राहिम को दिया। फिर मायके वालों ने ताराबाड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

    इधर देर रात तक मामला को दबाने के लिए दोनों तरफ से पुरजोर कोशिश की गई। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष से मामला को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसके कारण पुलिस को आवेदन नहीं दिया जा रहा है।

    जबकि ताराबाड़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद, एएसआई वीरेंद्र कुमार रातभर घटनास्थल पर रहे। वहीं, रविवार सुबह थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।

    घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। मृतका को दो बच्चों में एक तीन माह का मासूम भी शामिल है। जो कि मां का दूध के लिए तरस रहा था। मायके वालों के द्वारा पुलिस को आवेदन देने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी है।

    थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। मृतका के पति सहित ससुराल वाले फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।