Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: उदयपुर-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को लेकर आया अपडेट, यात्रियों को मिलेगा लाभ

    नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने उदयपुर सिटी-फारबिसगंज समर स्पेशल ट्रेन को चार ट्रिप तक बढ़ाया जिससे यात्रियों को गर्मी में राहत मिलेगी। यह फैसला यात्रियों की मांग पर लिया गया। ट्रेन 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को फारबिसगंज से चलेगी और वापसी में 5 जून से 26 जून तक हर गुरुवार को उदयपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में एसी स्लीपर और सामान्य कोच होंगे।

    By Rupesh Kr Rupak Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    उदयपुर-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को लेकर नया अपडेट। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। इस प्रचंड गर्मी में यात्रियों को भारी-भरकम भीड़ से निजात दिलाने तथा सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाई जा रही उदयपुर सिटी- फारबिसगंज जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन को चार ट्रिप का विस्तार दिये जाने से रेल यात्रियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है तथा उपभोक्ताओं के द्वारा इसकी पूरी क्षमता का उपयोग हो रहा है।

    इस महत्वपूर्ण ट्रेन के फेरों में विस्तार किए जाने हेतु बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज  राखेचा द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को मेल भी भेजा गया था।

    आगामी 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सांयकाल 4:05 पर फारबिसगंज से चलेगी

    रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09623 आगामी 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सांयकाल 4:05 पर फारबिसगंज  के लिए अपने पूर्व निर्धारित रूट से चलेगी , जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 09624 आगामी 5 जून से 26 जून तक प्रत्येक  गुरुवार को फारबिसगंज से उदयपुर के लिए प्रातः 9:00 बजे पर चलेगी।

    16 कोचों वाली इस ट्रेन की कोच संरचना में 2 एसी का एक, 3 एसी के तीन, एसी इकोनॉमी क्लास का एक, स्लीपर श्रेणी के पांच एवं सामान्य श्रेणी के चार  कोच होंगे।

    इस ट्रेन के फेरों को बढ़ाए जाने पर जाने पर मंडल रेल परामर्शदात्री सदस्य बछराज राखेचा, विनोद सरावगी,  रेलवे कम्यूटर्स फोरम  के सदस्य राकेश रौशन , स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कन्नोजिया, सुभाष अग्रवाल, रेल पेसेजंर्स एक्टिविस्ट चंदन भगत, सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, अजातशत्रु अग्रवाल, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए रेलवे के प्रति आभार जताया है।

    वहीं, सांसद प्रदीप सिंह के रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी ने जानकारी दी कि इस स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ  फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 05736 -35 को भी नियमित किए जाने को लेकर सांसद प्रयासरत हैं।