Puja Special Train करेगी लंबी दूरी की भरपाई, एनजेपी से जुड़ेगा अररिया; रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
अररिया जिले के लिए दुर्गा पूजा से दीपावली तक तीन नई पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं जो न्यू जलपाईगुड़ी को अररिया से जोड़ेंगी। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी-पटना गोमती नगर और नरकटियागंज एक्सप्रेस शामिल हैं। जनसाधारण एक्सप्रेस को नरपतगंज तक बढ़ाया गया है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस पहल के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया जिससे सीमांचल के निवासियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, अररिया। दुर्गा पूजा से दीपावली तक पूजा स्पेशल ट्रेन लंबी दूरी की भरपाई करेगी। इसके लिए रेलवे की ओर से तीन नई पूजा स्पेशल ट्रेन और एक ट्रेन का विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के परिचालन से न्यू जलपाईगुड़ी का सीधा जुड़ाव अररिया से हो जाएगा। पूजा स्पेशल ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी-पटना एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज एक्सप्रेस है।
इसके अलावा ललितग्राम से वाया सहरसा होते हुए अमृतसर तक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज तक किया गया है। त्योहारी मौसम में इन ट्रेनों के परिचालन से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। अररिया-गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व तीन नई ट्रेनों की सौगात अररिया को मिली है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अररिया जिले और सीमांचलवासियों के लिए आज रेल यातायात के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है। अररिया-गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व ही रेल मंत्रालय ने तीन नई ट्रेनों की घोषणा की है, जो पूजा स्पेशल के रूप में संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों के पूजा बाद स्थायी परिचालन की संभावना है, जिससे सीमांचल के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
नई घोषित ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी-पटना एक्सप्रेस (वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार), न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर एक्सप्रेस (वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार) और न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज एक्सप्रेस (वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा बाईपास, सीतामढ़ी) शामिल है।
इसके अतिरिक्त, अब सहरसा से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार कर नरपतगंज से अमृतसर तक चलाया जाएगा, जिससे पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कार्यरत व प्रवासी मजदूरों को सीधा लाभ होगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है कि आज सीमांचल को एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं। इन ट्रेनों से अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, ठाकुरगंज सहित पूरे सीमांचल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।