Araria News: अररिया के बोची गांव से तीन देसी बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप; पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Araria News बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची गांव से बुधवार को पुलिस ने तीन देसी बम बरामद किए हैं। बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया)। Araria News: बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची गांव से बुधवार को करीब 11 बजे पुलिस ने तीन देसी बम बरामद की है। बम मिलते ही लोगों के बीच खलबली मच गई। पुलिस बरामद बम को पानी में डाल कर सुरक्षित थाना ले गई।
वहीं, मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में भी कई बम ब्लास्ट होने की बात सामने आई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिछले एक वर्ष से लगातार दो पक्षों में झंझट हो रहा है। मंगलवार रात भी रंजिश में मारपीट के बीच बमबारी हुई। घटना से गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मामले को लेकर पुलिस गहन छानबीन कर रही है।
बैरगाछी थानाध्यक्ष जुली कुमारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्ष से आवेदन मिला है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ बुधवार को घटनास्थल बोची पंचायत के वार्ड संख्या चार बकरा टोला पहुंची।
जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में जहांगीर के घर के पीछे से एक झोला में बंद तीन देसी बम बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष के मुताबिक दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है, कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के अबुनसर तथा दूसरे पक्ष के अकबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर पंचायत के मुखिया अली हसन उर्फ पौव्वा ने बताया की बम मिलने एवं बम ब्लास्ट की घटना से ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची पंचायत के वार्ड संख्या चार अंतर्गत बकरा टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात इसी रंजिश को लेकर अकबर व अबू नसर आदि के बीच जमकर मारपीट हुई।
जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों व स्वजनों के सहयोग से आनन फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इस मामले में एक पक्ष के समीना पति सदरूद्दीन, नाजरा पति शोएब, अफसर पिता जकरुल मारपीट में जख्मी हुआ।
जिसका सदर अस्पताल में इलाज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति जख्मी हुआ। मामले को लेकर एक पक्ष में समीना पति सदरूद्दीन ने अबू नसर, जहांगीर, तबरेज, कैसर, अजीम, जाफर, इश्तियाक उर्फ करू, कलाल, वहाव आदि सहित दस लोगों के विरुद्ध बैरगाछी थाना को आवेदन देखकर बम ब्लास्ट करने तथा घर में बम रखने की सूचना दी गई। इस मामले में दूसरे पक्ष के अबू नसर की तरफ से भी सदरूद्दीन आदि के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।