Araria News: अररिया के लोगों के लिए खुशखबरी, इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अरुण कुमार चौधरी ने अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोर्ट स्टेशन पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीआरएस निरीक्षण की तैयारी और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। सांसद प्रदीप सिंह ने जल्द ट्रेन परिचालन का अनुरोध किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी।

संवाद सूत्र, अररिया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव गुवाहटी के जीएम कंस्ट्रक्शन अरुण कुमार चौधरी ने सोमवार को अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का निरीक्षण किया।
वे मालीगांव गुवाहटी से जीएम स्पेशल ट्रेन से सुबह 8.57 मिनट पर अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे, जहां लगभग 53 मिनट तक रूके।
इस दौरान रेल महाप्रबंधक सैलून से नीचे उतरकर कोर्ट स्टेशन पर रेलवे द्वारा चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें फुट ओवर ब्रिज सहित लगने वाले लिफ्ट, एस्केलेटर के जगहों सहित पेयजल और शौचालय निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मीडिया से कहा कि यह ट्रायल अपने कार्यों को देखने के लिए है कि हमने काम सही किया है या नहीं। इस ट्रायल के बाद फिर सीआरएस (कमीश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण के लिए ऑफर करेंगे।
उनके अनुरोध के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के द्वारा ट्रायल की जाएगी। पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए यह प्रारंभिक जांच है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी को जांच के दौरान रेलवे ट्रैक पर अगर किसी तरह की कोई कमी नजर आती है तो उन्हें वह जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश देंगे।
उनके निर्देशों पर जल्द से जल्द कार्य कर विभाग को क्लीयरेंस देने के बाद ट्रेन परिचालन चालू कर दिया जाएगा। अगर इस रेलवे लाइन पर किए गए कार्य संतोष जनक रहा तो वह जल्द ही सीआरएस को ट्रायल के लिए अनुरोध करेंगे।
इस सेक्शन पर अधिकांश कार्य हो चुके हैं। जो कुछ भी कमी है, उसको जल्द पूरा किया जाएगा। वे सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जीएम के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण टू मालीगांव हितेंद्र गोयल, मुख्य अभियंता निर्माण मालीगांव अनिल कुमार तिवारी भी थे।
इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने जीएम से मिलकर जल्द इस पर ट्रेन के परिचालन का अनुरोध किया। सांसद ने कहा कि जिस दिन अररिया गलगलिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वह दिन अररिया जिलावासियों के लिए ऐतिहासिक होगा।
सांसद विशेष ट्रेन से जीएम के साथ गलगलिया तक गए। जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। सुबह से ही रेलवे के कई अधिकारी और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर मौजूद दिखे।
महाप्रबंधक का सैलून जैसे ही कोर्ट स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश किया, रेल अधिकारियों की टीम उनके स्वागत के लिए प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मौजूद थी। स्थानीय अधिकारियों में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, स्टेशन मास्टर अमित कुंमार, आरपीएफ के एएसआई कमलजीत कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।