Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: एक छोटी वजह से बड़े भाई ने छोटे की पीट-पीटकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:32 PM (IST)

    Araria News जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पछियारी झीरवा पंचायत के वार्ड तीन की है। जहां सीताराम मेहता की उनके बड़े भाई राजाराम मेहता ने जमीन के एक टुकड़े के विवाद में रड और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सीताराम मेहता की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जाती है।

    Hero Image
    अररिया में बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या (जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण परवाहा (अररिया)। Araria News: जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पछियारी झीरवा पंचायत के वार्ड तीन की है। जहां सीताराम मेहता की उनके बड़े भाई राजाराम मेहता ने जमीन के एक टुकड़े के विवाद में रड और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सीताराम मेहता की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मृतक चार भाई है। जिसमें दो छोटा भाई बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई राजाराम मेहता अपने पैतृक निवास से हटकर जिस स्थान पर घर बनाकर रह रहा था, वहीं छोटे भाई सीताराम के अपने हिस्से की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

    सीताराम द्वारा बड़े भाई के घर समीप अपने हिस्से पर मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था। शनिवार को जब मिट्टी कार्य करने वाले मजदूर की तलाश में सीताराम घूम रहा था, उसी क्रम में बड़ा भाई राजाराम ने सीताराम को अपने हिस्से में मिट्टी भराई कार्य करने से मना किया।

    जिस पर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ। इसी से आक्रोशित होकर बड़े भाई ने अपने पुत्र ब्रजेश मेहता के साथ मिलकर लाठी व बांस से पीट पीटकर छोटे भाई सीताराम की हत्या कर दी। वही घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार है। घटना के बाद मृतक की पत्नी संजू देवी के साथ दो बेटी एवं एक बेटे का रो रो कर बुरा हाल है।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की पड़ताल की। एसडीपीओ ने बताया कि जमीन के टुकड़े के विवाद में राजाराम मेहता द्वारा अपने भाई सीताराम मेहता की हत्या कर दी गई है।

    शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। वही इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप मेहता, विपिन कुमार मेहता, सरपंच राजू विश्वास, पूर्व मुखिया विश्वनाथ मेहता, पंचायत समिति सदस्य पप्पू मेहता, पूर्व मुखिया लाल बहादुर सिंह, सरपंच मनोज मेहता, श्याम कुमार मेहता, विकास मेहता सहित ग्रामीण मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

    Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम