Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश ने अपने कंधों पर ली बड़ी जिम्मेदारी, 12 अगस्त को बिहार के लोगों को बताएंगे फायदे की बात

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश 12 अगस्त को अररिया जिले के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। वे राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे। बिजली विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके तहत एलईडी स्क्रीन पर संदेश दिखाया जाएगा। उपभोक्ताओ को बिल में स्वत छूट मिलेगी उन्हें बस समय पर बिल जमा करना होगा। विभाग ने लोगो से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री वीसी के जरिए बिजली उपभोक्ताओं को देंगे योजना की जानकारी

    संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये मुखातिब होंगे। वे इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना (Free Electricity In Bihar) की पूरी जानकारी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री का यह संबोधन बिजली विभाग की आरे से आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है। इसको लेकर कुर्साकांटा और सिकटी प्रखंड में तैयारी जारी है। कार्यक्रम में जिला व प्रखंड के विभागीय अधिकारी, कर्मी व उपभोक्ता शामिल होंगे।

    सिकटी जेई रोहित राज ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह वीडियो संदेश चिह्नित क्षेत्रों में बड़े एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर के जरिये दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी टीम गठित की गई है, जो नेटवर्क, स्क्रीनिंग प्वाइंट और अन्य व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगी है।

    बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री संदेश में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, बिलिंग व्यवस्था और इस योजना के जरिये होने वाली बचत के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही वे बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान, बिजली का सही उपयोग, बिजली चोरी से बचने और ऊर्जा संरक्षण की जरूरत के प्रति भी जागरूक करेंगे।

    कुर्साकांटा जेई अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पांच अगस्त से विद्युतकर्मी डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क कर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुना रहें हैं। साथ ही एक हैंडबिल और बिजली बिल भी उपभोक्ताओं को सौंपा जा रहा है। उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पाने के लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

    बिजली विभाग के पोर्टल पर उपभोक्ताओं का डेटा पहले से मौजूद है, उसी आधार पर सब्सिडी का लाभ बिल में समायोजित कर दिया जाएगा। उपभोक्ता को केवल अपना मासिक बिल समय पर जमा करना होगा और बिल में स्वत: 125 यूनिट तक की छूट का लाभ मिल जाएगा।

    सिकटी प्रखंड अंतर्गत ब्लाक कैंपस, पंचायत भवन उफ़रेल, पंचायत भवन ठेंगापुर तथा पंचायत भवन खोरागाछ को चिह्नित किया गया है। वहीं, कुर्साकांटा प्रखंड के पंचायत भवन सौरगांव, मवि बटराहा, ब्लाक कैंपस तथा मवि पहुंसी को चयनित किया गया है। विभाग ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें, ताकि मुख्यमंत्री का संदेश हर घर तक पहुंचे।