Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर-सहरसा-ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का रूट हुआ एक्सटेंड, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    रेलवे ने अमृतसर-सहरसा-ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज तक कर दिया है। अब यह ट्रेन नरपतगंज से अमृतसर तक जाएगी जिससे यात्रियों को सरायगढ़ सहरसा होते हुए अमृतसर जाने में सुविधा होगी। अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के प्रयासों से यह संभव हुआ है जिसके लिए नरपतगंज के लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है।

    Hero Image
    जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक हुआ विस्तार, लोगों में खुशी

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। 14603/04 अमृतसर-सहरसा-ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार अब नरपतगंज तक रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है। अब यह ट्रेन नरपतगंज से सीधे अमृतसर तक जाएगी। ट्रेन का परिचालन पहले ललितग्राम तक होता थ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्तार के बाद यात्रियों को अब सरायगढ़, सहरसा होते हुए अमृतसर तक यात्रा का लाभ मिलेगा। इस फैसले से नरपतगंज सहित आसपास के इलाके के लोगों को अमृतसर जाने में सहूलियत होगी।

    इस उपलब्धि का श्रेय अररिया के सांसद प्रदीप सिंह को जाता है, जिन्होंने लगातार इस ट्रेन के विस्तार की मांग की थी। रेल मंत्रालय ने उनकी पहल पर यह निर्णय लिया है।

    सांसद प्रदीप कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए विशेष कुमार ठाकुर ने कहा कि नरपतगंज के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। यह ट्रेन अब नरपतगंज से ही चलेगी। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने सांसद को इसको लेकर धन्यवाद दिया है।

    एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

    दूसरी ओर, राघोपुर में नरकटियागंज न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05737/38 एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर युवाओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को दर्जनों युवा एवं गणमान्य ने स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री से राघोपुर स्टेशन पर उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग की गई है।

    युवाओं ने कहा कि राघोपुर एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा लोग व व्यापारी यात्रा करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण उन्हें या तो दूर के स्टेशनों तक जाना पड़ता है या फिर समय और पैसे की बर्बादी झेलनी पड़ती है और रेल विभाग को राजस्व का भी नुकसान होता है।

    ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कमल प्रसाद यादव, मयंक कुमार गुप्ता, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, उमेश गुप्ता, स्मृति कुमारी, संत अमरजीत, रमन झा, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय सिंह, नूर आलम, रंभा देवी, बैद्यनाथ यादव शामिल थे।

    लोगों ने कहा कि यदि अगर उक्त ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक रामकुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर युवाओं को आश्वस्त किया कि ज्ञानन संबंधित उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner