आवश्यक: नानु बाबा के जन्मोत्सव पर मां खड्गेश्वरी मंदिर में उमड़े बाबा के भक्त
फोटो 21 एआरआर 15 16 -नानु बाबा जन्मोत्सव पर एसपी सहित कई अधिकारी भी पहुंच बाबा को दी ब

फोटो 21 एआरआर 15, 16
-नानु बाबा जन्मोत्सव पर एसपी सहित कई अधिकारी भी पहुंच बाबा को दी बधाई
-जन्मोत्सव पर मां खड्गेश्वरी को लागया गया महाभोग, सुबह से बाबा भक्तों से देखी गयी भीड़
-दुल्हन की तरह सजाया गया था मंदिर, पुलिस प्रशासन भी मंदिर में दिखे सजग जागरण संवाददाता, अररिया। शहर के मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा के जन्मोत्सव पर शनिवार रात को महाभोग लगाया गया। नानु बाबा के जन्मोत्सव पर हजारों भक्तों के साथ-साथ एसपी समेत कई पदाधिकारियों ने काली मंदिर पहुंच कर नानु बाबा को बधाई दी। साथ ही सभी भक्तों ने मां खड्गेश्वरी के बाबा के लंबी दीर्घायु जीवन के लिए कामना की। काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जबकि देर रात तक काली मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगने के बाद जिले के भक्त श्याम लाल यादव, देवेंद्र मिश्रा, तपन बनर्जी, प्रदीप लाल दास, देबू सेन, अमित कुमार अमन, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, अविनाश आनंद,संतोष झा सहित दर्जनों भक्तों ने बाबा के जन्मोत्सव पर दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि नानु बाबा अररिया को धरोहर के रूप में यह काली मंदिर को दिया है। इस मंदिर में सभी धर्मो के लोगों के एक अटूट आस्था लोगों के बीच जुड़ी है। इस मंदिर के बदौलत है देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काली मंदिर से अररिया का नाम जाना जाता है। बाबा ने इस मंदिर के निर्माण कराने में अपना सब कुछ त्याग कर दिये। भक्तों ने कहा बाबा एक ही धर्म नही बल्की हिदु, मुस्लिम, गरीब आदि को अपना निजी जमीन देकर लोगों में एक अलग अस्था को दर्शाता हैं। वही अखिलेश दास, दिलीप स्वर्णकार व रमेश गोस्वामी के द्वारा उद्घोषणा किया गया। अंत में नानु बाबा ने अपने जन्मोत्सव पर अर्जुन व सुदामा का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी को सुदामा जैसा बात होना चाहिए। भगवान से ऊपर भक्तों का दर्जा होता है। बाबा ने यह भी कहा कि आज जो यह मंदिर धरोहर के रूम में बन कर तैयार हुआ है. यह सब भक्तों के सहयोग से संभव हो पाया है। इधर एसपी अशोक कुमार सिंह समेत दर्जनों पदाधिकारी ने नानु बाबा को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही बाबा के दीर्घायु जीवन की कामना के लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव से कामना की। वहीं मंदिर में सुबह ही पुलिस बल तैनात किया गया था। बाबा के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ मची रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।