Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा मिलन समारोह में युवाओं ने लिया भाग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:42 PM (IST)

    संसू जोकीहाट (अररिया) प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर

    Hero Image
    दुर्गा पूजा मिलन समारोह में युवाओं ने लिया भाग

    संसू, जोकीहाट, (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नवमी व विजयादशमी के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां दुर्गे की पूजा अर्चना किए। खासकर जोकी बाजार दुर्गा काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर जहानपुर, बहारबाड़ी, गैरकी, रहिकपुर, उखवा, टेकनी हाट, मोंगरा, मालछड़ी में भक्तों की भीड़ लगी रही। जहानपुर दुर्गा मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होम जाप किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय रहा। वहीं मनोकामनाएं पूरी होने पर विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने कपड़े, गहनें फल फूल चढ़ाकर माता की पूजा अर्चना की। दशमी के दिन लोगों ने एक दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। वहीं जोकीहाट दुर्गा काली मंदिर परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को शर्बत और पेयजल परोस कर सामाजिक सौहार्द का शानदार मिशाल पेश किया। विधायक शाहनवाज आलम ने भी जोकीहाट विधानसभा के सभी मंदिरों में पहुंच कर श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। वहीं जहानपुर दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्रि मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों समुदायों के युवा शामिल हुए। भक्तों ने कहा कि इसी तरह मिलजुलकर हम सभी को समाज में शांति और तरक्की के लिए आगे बढ़ना चाहिए। शुक्रवार की देर शाम नम आंखों से भक्तों ने देवी मां को विदाई दी। भजन, कीर्तन और जयकारे के साथ भक्तों ने मूर्तियों को विभिन्न तालाबों में विसर्जित कर दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ अशोक कुमार, बीडीओ मु. सिकंदर, जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, महलगांव ओपीध्यक्ष गुलाम शाहनवाज, अनि शिवशंकर सहित सभी पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner