Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभाविप ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 11:19 PM (IST)

    जासं अररिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा शहर स्थित परिषद कार्यालय प

    Hero Image
    अभाविप ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

    जासं, अररिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा शहर स्थित परिषद कार्यालय परिसर में महानायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने आजाद की जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित कुमार झा ने किया। समारोह का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद के तैल्य चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि आज हम जिस आजाद भारत में जी रहे हैं वह कई देशभक्तों की देशभक्ति और त्याग की वेदी पर सजी हुई है। भारत में बहुत देशभक्त ऐसे थे जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही देश के लिए अतुलनीय त्याग और बलिदान देकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवाया। इन्हीं महान देशभक्तों में एक थे चंद्रशेखर आजाद। चंद्रशेखर आजाद अदम्य साहस वह वीरता के पर्याय अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थे जिनका कहना था कि दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही मरेंगे।

    एमपी सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए चंद्रशेखर आजाद द्वारा दिए गए बलिदान से आज की युवाओं को कुछ सीखने की जरूरत है। अभी भी समाज में बहुत कुछ करने की जरूरत है जिसके लिए आज की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। अभी भी संघर्ष खत्म नहीं हुआ है, हमें संघर्ष करना है भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा युक्त समाज के लिए, आतंकवाद के खात्मे के लिए तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए।जयंती समारोह में अंकित कुमार झा, राहुल आर्यन ,शेखर कुमार, अभिषेक शर्मा, दीपक कुमार, कार्तिक कुमार, धर्मवीर भारती, रोशनी कुमारी, अंशु कुमारी, मनीष, धीरज, देवराज, अनिकेत आदि उपस्थित थे।