जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने जताया विरोध, जलाया पुतला
जागरण टीम अररिया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने रविवार को विभाग के नये आदे

जागरण टीम, अररिया: जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने रविवार को विभाग के नये आदेश का विरोध जताया। इस दौरान कहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी तो कहीं विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के प्रति को जलाकर विरोध जताया। शिक्षकों ने शराब माफियाओं एवं पियक्कड़ों को खोजने एवं इसकी सूचना देने से संबंधित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र के तुगलकी फरमान बताया। अररिया प्रखंड मुख्यालय अररिया में शिक्षकों ने बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया तथा तुगलकी फरमान को तुरंत वापस लेने की मांग की। संघ का मानना है कि इस तरह के निर्देश से शिक्षकों की हत्या होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुतला-दहन कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष सह अररिया जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, जिला महासचिव आशिकुर्रहमान, कोषाध्यक्ष मगफूर आलम, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, शम्स रेजा, गोपाल पासवान, सुख्खू कुमार मण्डल, जिला उपसचिव मोहम्मद शाहजहां, अब्दुर्रहमान, तनवीर आलम, अररिया प्रखंड सचिव अब्दुल रकीब, तनसीफ आलम, मुकेश पासवान, कृत्यानंद ऋषिदेव, मोहम्मद शारिब आलम, साकिब नियाज, मसूद आलमआदि दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं भरगामा प्रखंड मुख्यालय मेंट्ठसंघ के अध्यक्ष अरविद कुमार के नेतृत्व में बिहार के शिक्षामंत्री का पुतला-दहन कर विरोध जताया।संघ के अध्यक्ष अरविद कुमार ने कहा की शराब माफिया व शराबियों की खोज करना प्रशासन का काम है । कार्यक्रम में मौके पर कमलाउदीन , मसनून आलम, रंजीत पासवान, राजेश मंडल, कमभू राम, वकील पासवान सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
----------
शिक्षकों को बदनाम करने वाला है आदेश: संघ
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित संसाधन केंद्र नरपतगंज के प्रांगण रविवार को सरकार के द्वारा निर्गत बेतुका और शिक्षकों को बदनाम करने और जान से मारने वाला निर्गत आदेश की प्रति को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षकों ने एकत्रित होकर जलाया। प्रखंड कोषाध्यक्ष गौरीशंकर राजहंस ने कहा कि सरकार के द्वारा जो आदेश दिया गया है शराबियों की सूचना शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा देना है इससे शिक्षकों की समाज में गलत संदेश जाएगा। मौके पर शिक्षक नेता इंद्रआनन्द पासवान, प्रखंड मीडिया प्रभारी रंजय कुमार राजन ,चेतन कुमार ,अविनाश कुमार, शशि प्रकाश ठाकुर, राजेश कुमार सिंह, शिवानंद मंडल ,कृत्यानंद मंडल, ललन कुमार ,ओम प्रकाश कुमार ,राजेंद्र, धर्मेंद्र,बच्चन पासवान, राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक ने सरकार के द्वारा निर्गत आदेश की प्रति को जलाने में भाग लिया। वहीं संसू, रानीगंज(अररिया): के अनुसार बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा शिक्षकों को शराबियों की सूचना देने की आदेश का रानीगंज शिक्षक संघ के सदस्यों ने जमकर विरोध किया है। रविवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के आगे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रानीगंज के बैनर तले प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान के विरोध में आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रर्दशन किया। इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार सिंह, जमालुद्दीन, प्रशांत कुमार सिंह, पवन कुमार पासवान, मदन कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, चंदन सिंह, इंदुभूषण चंदन, आलोक आ•ाद, ललित मिश्रा, राजीव सिंह, बैजू सिंह, बरुन सिंह आदि शिक्षक मैजूद थे।संसू ,कुर्साकांटा (अररिया ): बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जारी इस निर्देश की तीव्र भर्त्सना करते हुए जारी निर्देश की प्रति जलाकर विरोध प्रगट किया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कुर्साकांटा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । जानकारी देते प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शिक्षकों को नशा मुक्ति को लेकर जारी तुगलकी फरमान की निदा की गयी। विरोध प्रदर्शन में प्रारंभिक शिक्षक संघ के असलम परवेज, ब्रह्मदेव सिंह, अरुण शुक्ल, कन्हैया रौनियार, राधेश्याम विश्वास, हेमनारायण मंडल, अशोक यादव, इश्तियाक आलम, भोला सरदार, मो हुसैन, ताहिर अंसारी, हरिओम मंडल, भुवन झा, विकास कुमार सिंह, विद्या मोहन मिश्र, अजात शत्रु, चंद्रदेव यादव, रंजीत यादव, मोहन सिंह, सुशील राम, राजेंद्र सदा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।