Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारबिसगंज सैफगंज के लाल ने यूपीएससी की परीक्षा में किया कमाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 11:36 PM (IST)

    संवाद सूत्र परवाहा (अररिया) रेणु माटी फारबिसगंज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सैफगंज निवास

    Hero Image
    फारबिसगंज सैफगंज के लाल ने यूपीएससी की परीक्षा में किया कमाल

    संवाद सूत्र, परवाहा (अररिया): रेणु माटी फारबिसगंज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सैफगंज निवासी अनिल भगत व शांति देवी के द्वितीय पुत्र आशीष भगत ने एक मिसाल कायम किया है। यूपीएससी की परीक्षा में 85 वीं रैंक लाकर न सिर्फ अपना बल्कि अपने माता पिता ,गांव सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है। प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत पिता अनिल भगत संघर्ष के बल पर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में कामयाब रहे ।जानकारी के अनुसार आशीष के बड़े भाई सुपौल में सरकारी डाक्टर के पद पर तैनात है।वही आशीष पूर्व में बीपीएससी की परीक्षा पास कर डीएसपी रैंक हासिल करने के बावजूद आइएएस बनने के लिए अपना सफर जारी रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती शिशु मंदिर हरीपुर से प्रारंभिक शिक्षा हुई थी शुरू :

    आशीष भगत की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई थी।शुरुआती दिनों में वह हरीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षा प्रारंभ किया था। उनके बचपन के मित्र मनीष कुमार ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है।जिद्दी स्वभाव के कारण ही बीपीएससी जैसे कठिन परीक्षा में सफल होने के बाद भी यूपीएससी के संघर्षरत रहे और अपने पहले ही प्रयास में इतनी कठिन परीक्षा को पास कर गया।

    आशीष के सफलता से गदगद है ग्रामवासी:

    दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर जहां आशीष ने आईएएस अधिकारी बनने की सपना को साकार किया वही अपने होनहार लाल पर आज पूरा गांव ही नही बल्कि समस्त जिलेभर में खुशी का माहौल बना हुआ है।उनके सफलता पर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता, मुखिया दिलीप पासवान ,पूर्व मुखिया सुरेंद्र साह,कृष्णानन्द कुँवर,सत्यनारायण यादव,रंजन मण्डल,सोनू भगत,सुंदर भगत,मिटू साह,शैशव वर्मा,कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष सीताराम भगत, सचिव नंद गोपाल जयसवाल, राम भज्जू चौधरी, पप्पू जायसवाल, संरक्षक प्रकाश चौधरी मनोज जयसवाल, राम कुमार भगत, अनंत भगत, संतोष चौधरी हर्ष व्यक्त किया।