अग्निपथ को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीओ व डीएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
जागरण टीम, अररिया: जिले के फारबिसगंज, अररिया व जोगबनी में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। अरर ...और पढ़ें

जागरण टीम, अररिया: जिले के फारबिसगंज, अररिया व जोगबनी में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। अररिया में डीएसपी के नेतृत्व में विभिन्न थाना पुलिस ने गाड़ी पूरे शहर का भ्रमण किया। वहीं
अग्निपथ को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध व आगजनी की घटना को देखते हुए फारबिसगंज प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। शुक्रवार को एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर भी स्टेशन का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। फ्लैग मार्च स्थानीय थाना से निकलकर पटेल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। उसके बाद सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, अस्पताल रोड सहित अन्य मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन: फारबिसगंज थाना पहुंचकर समाप्त हुआ। मौके पर एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में फ्लैग मार्च एवं रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के हिसक प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, दरोगा राजेश भारती, मसरूर आलम, पीएसआई राजनंदनी, प्रीति कुमारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। वहीं संसू, जोगबनी(अररिया) के अनुसार
अग्निवीर को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन व हंगामे को देखते हुए शुक्रवार को जोगबनी शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च पूरे शहर का भ्रमण कर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई।वही इस फ्लैग मार्च की अगुवाई कर रहे मजिस्ट्रेट फारबिसगंज के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया की देशभर में अग्निवीरों को लेकर जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है उसे देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर एहतियात बरतते हुए यह फ्लैग मार्च निकाली गई है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार रहे। इस अवसर पर निरीक्षक निर्मल कुमार यदुवेन्दु, जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद, जोगबनी रेल थानाध्यक्ष रामबचन सिंह, सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।