ट्रैक्टर व आटो की टक्कर में आटो पर सवार दंपती की मौत
संसू पलासी (अररिया) पलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज के समीप बुधवार की देर संध्या मिक्सचर मश

संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज के समीप बुधवार की देर संध्या मिक्सचर मशीन लदे ट्रैक्टर व आटो की टक्कर में आटो पर सवार (निर्मल ऋषिदेव 50 वर्ष व रानियां देवी) की मौत हो गयी। मृतक दंपती छपनियां गांव का रहने वाला था। सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल ऋषिदेव व उनकी पत्नी रानियां देवी आवश्यक कार्य को लेकर बुधवार को कलियागंज गई थी। इस क्रम में देर संध्या करीब साढ़े आठ बजे आटो पर अपने घर छपनियां लौटने के दौरान कलियागंज के समीप विपरीत दिशा से मिक्सचर मशीन लदे ट्रैक्टर से हुई आमने-सामने की टक्कर में आटो पर सवार पति निर्मल ऋषिदेव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि पत्नी रानियां देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम ने जहां पति को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी की स्थिति गम्भीर देख बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया । इस क्रम में पत्नी (रानियां देवी) को अररिया से चिकित्सक द्वारा रेफर किये जाने के बाद पूर्णियां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस मामले
में थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि मृतक दम्पति के बयान पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना में दंपत्ति की मौत को लेकर स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक दंपत्ति अपने पीछे शादीशुदा दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है। जिनका रोते- रोते बुरा हाल है। दंपत्ति की मौत को लेकर गांव में भी सन्नाटा पसर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।