Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया: मोहनियां गांव में खसरा के प्रकोप से 2 बच्चों की मौत, दर्जनों आक्रांत; अब तक नहीं पहुंची मेडिकल टीम

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 10:14 AM (IST)

    Two Girls Died Of Measles In Araria प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनियां गांव में बीते तीन दिनों के भीतर दो बच्चों की मौत हो गयी। मौत का कारण खसरा बताया जा रहा है। वहीं इस बीमारी से दर्जनों बच्चे आक्रांत बताये गये हैं।

    Hero Image
    मोहनियां गांव में बीते तीन दिनों के भीतर दो बच्चों की मौत हो गयी।

    पलासी (अररिया), संसू:  प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनियां गांव में बीते तीन दिनों के भीतर दो बच्चों की मौत हो गयी। मौत का कारण खसरा बताया जा रहा है।

    वहीं, इस बीमारी से दर्जनों बच्चे आक्रांत बताये गये हैं। मृतकों में मोहनियां गांव के इबरार की पांच वर्षीया पुत्री अमरुमा (5 वर्ष) तथा मुन्ना मुस्ताक की तीन वर्षीया पुत्री गुलफशां शामिल हैं।

    इन वार्ड्स में सबसे ज्‍यादा मामले

    दो बच्चियों की मौत की पुष्टि स्थानीय मुखिया आदिल रजा ने करते हुए बताया कि बीते करीब एक सप्ताह से खसरा के प्रकोप से दर्जनों बच्चे आक्रांत हैं।

    खासकर भीखा पंचायत के वार्ड नंबर 4,3,2,व 1 में दर्जनों बच्चे आक्रांत हो गये हैं। मोहनियां गांव के अधिकांश परिवारों में खसरा का प्रकोप जारी है।

    ये बच्‍चे हैं खसरा से पीड़ि‍त

    खसरा से आक्रांतों में दिलरुबा,  गुलाम मोहम्मद दोनों पिता शर्बर, अजसार, असरुमा दोनों पिता अबरार, मुस्लिम पिता इंजार, फरीद, अलीजा दोनों पिता सरफराज, अफान पिता मुन्ना, सदाकत पिता शमीद, गुलशबा पिता रहमान, शफा नाज पिता सैफुल सहित अन्य शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल टीम का इंतजार

    उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल टीम यहां नहीं पहुंची है। उन्होंने गांव में शीघ्र मेडिकल टीम भेजने की मांग की है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम ने भी खसरा फैलने की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में मेडिकल टीम भेजी जा रही है।