Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    66 परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दिया गया लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 10:26 PM (IST)

    संवाद सूत्र ताराबाड़ी (अररिया) सतत जीविकोपार्जन योजना ( एसजेवाइ) के तहत बुधवार को भरगामा

    Hero Image
    66 परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दिया गया लाभ

    संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): सतत जीविकोपार्जन योजना ( एसजेवाइ) के तहत बुधवार को भरगामा प्रखंड में कुल 66 अत्यंत गरीब परिवारों को परिसंपत्ति उपलब्ध कराया गया। जीविकोपार्जन में मदद के उद्देश्य से इन परिवारों को लाभ दिया गया। अनूठी इस पहल में एक साथ 66 परिवारों को एसजेवाई के तहत लाभ दिलाया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक कार्यान्वित कराने वाले 11एसजेवाई एमआरपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें मुख्यरुप से कुमारी राधा रानी को प्रथम, मंजू भारती को द्वितीय और मुकेश कुमार मंडल को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी जिला परियोजना चंद्रा ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत समाज के अत्यंत गरीब और पिछड़े परिवार को आर्थिक मदद देकर रोजगार में मदद दी जाती है। इसके अंतर्गत वैसे परिवार जिनका रोजगार शराबबंदी के बाद छीन गया हो उन्हें वरीयता दी जाती है, ताकि उन्हें रोजगार मुहैया हो सके। प्रखंड परियोजना प्रबंधक, भरगामा दिवाकर कुमार दास ने बताया कि भरगामा प्रखंड में अबतक कुल 457 परिवारों को इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। जिसमें 160 परिवारों को विभिन्न व्यवसायों जैसे किराना दुकान, श्रृंगार दुकान, बकरी पालन, नाश्ता दुकान आदि के लिए आर्थिक मदद दी गई, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड प्रतिपालक सह अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक राम नगीना यादव, प्रबंधक सामुदायिक वित्त ललित कुमार प्रसाद, वाईपी- एसजेवाई प्रशांत कुमार, एसजेवाई डीआरपी विकास कुमार, एसजेवाई नोडल मांगन दास, क्षेत्रीय समन्वयक प्रमोद कुमार यादव समेत समस्त जीविका सामुदायिक समन्वयक एवं एसजेवाई एमआरपी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner