Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मैक पीने से रोका तो परिवार के साथ मिलकर किया तेजाब से हमला, एक ही घर के 9 लोग जख्मी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    अररिया के आरएस थाना क्षेत्र में स्मैक पीने से रोकने पर दो गुटों में झगड़ा हो गया। स्मैक पीने वालों ने एक परिवार पर तेजाब फेंक दिया जिससे नौ लोग घायल हो गए। घायलों में पंकज यादव कुमोद यादव और सिंटू यादव का इलाज चल रहा है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्मैक पीने से रोका तो परिवार के साथ मिलकर किया तेजाब से हमला

    संवाद सूत्र,अररिया। आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत की मटियारी वार्ड संख्या एक में स्मैक पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें स्मैकरों ने एक पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंक दिया। जिसमें एक ही परिवार के नौ लोग जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना बुधवार रात्रि नौ बजे की है। जख्मियों में पंकज यादव (31), कुमोद यादव (45), सिन्टू कुमार यादव (35), दीपक यादव(35), प्रेम सागर (24), नवीन कुमार यादव (28), रंजीत (38), मुन्ना (16) और चंचला देवी(48) शामिल हैं। इनमें पंकज यादव, कुमोद यादव और सिंटू यादव का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। चंचला देवी के दाहिने आंख में एसिड पड़ा है, कुमोद यादव को चेहरे पर तो सिंटू यादव को शरीर पर तेजाब पड़ा है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार और आरएस थानाध्यक्ष अंकुर कुमार सदल बल पहुंचकर घटना की जांच की और चार लोगों को हिरासत में लिया।

    घटना को लेकर जख्मी रंजीत ने आरएस थाना में आवेदन देकर चार लोगों को आरोपित किया है। इनमें सुरेंद्र साह, महेश साह, डब्लू साह और अमेरिका देवी के अलावा चार अन्य शामिल हैं।

    घटना को लेकर आंशिक रूप से जख्मी शिवनारायण यादव (55) ने बताया कि गांव के सुरेन्द्र साह का पुत्र महेश साह अपने दोस्त प्रभु साह, कन्हैया व गुड्डू के साथ मिलकर उनके कामत पर बैठकर स्मैक पी रहा था।

    तभी उनका भतीजा रंजीत उन लोगों को वहां स्मैक पीने से मना किया। जिसपर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई और दोनों उस जगह से चले गए। थोड़ी देर बाद मेरा नाती सोनू कुमार साइकिल से महेश की घर की ओर से अपने घर आ रहा था, तभी महेश उसे रास्ते में रोककर लाठी डंडे से पिटाई करने लगा और साइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

    सोनू की चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही कुछ बच्चे घर आकर इसकी सूचना हम लोगों को दी। जिस पर घर के लोग महेश के घर के समीप पहुंचे। लोगों को आता देख महेश अपने घर का ग्रिल बंद कर छत के ऊपर चढ़कर घर में रखा तेजाब लेकर पिता सुरेन्द्र साह, मां अमेरिका देवी, बहन रोनी कुमारी, पत्नी माही देवी व छोटे भाई डब्लू साह के साथ मिलकर ग्लास से फेंकने लगा।

    जिससे पंकज यादव (31), कुमोद यादव(45), सिन्टू कुमार यादव (35), दीपक यादव(35), प्रेम सागर(24), नवीन कुमार यादव(28), रंजीत (38), मुन्ना(16) और चंचला देवी शामिल हैं। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस घटना स्थल पर गई थी। घायलों का इलाज चल रहा है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।