जनसंख्या के अनुपात में वैश्य समाज को राजनीति में मिले भागीदारी
कैप्शन प्रेसवार्ता करते वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ गुप्ता बीच मे दाएं से मांगन चौधरी
कैप्शन: प्रेसवार्ता करते वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ गुप्ता बीच मे दाएं से मांगन चौधरी उसके बाद बगल मे आलोक भगत व अन्य
आगामी विधान सभा मे साठ सिट देने की भाजपा से की मांग ।
वैश्य समाज के 40 उप जाति के दरम्यान बेटी व रोटी का हो संबंध
संसू.,अररिया: बिहार में 25 फीसद जनसंख्या वैश्य समाज की है। लेकिन आबादी के अनुपात में राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी नाम मात्र की है। यह बातें अररिया के एक होटल में रविवार को एक प्रेस वार्ता में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रो, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा की बिहार में वैश्य समाज की आबादी 25 फीसद है ।उन्होंने बताया की वैश्य समाज चालिस उप जाति मे बटा है ।आबादी के अनुपात मे इस वैश्य समाज को आने वाले विधान सभा चुनाव में कम से कम 60 सीट पर बीजेपी वैश्य समाज को टिकट दे। क्योंकि वैश्य समाज पूरी तरह एकजुटता के साथ भाजपा में है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एक जुटता के लिए आपस मे बेटी और रोटी का सम्बंध जरुरी है ।उन्होने बताया की बिहार के 38 •िाले मे वैश्य समाज का मजबूत संगठन है। अररिया में एक सप्ताह के अंदर जिला अध्यक्ष समेत पूरे संगठन की घोषणा कर दी जाएगी।चार दिवसीय दौड़ा के क्रम में अररिया पहुंचे डॉ. जगन्नाथ गुप्ता ने कहा आगामी 12 जनवरी को पटना में सभी जिलाध्यक्ष की बैठक की जाएगी। बापू सभागार पटना में समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। फिर अप्रैल में गांधी मैदान पटना में विशाल रैली का कार्यक्रम है। मौके पर वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मांगन चौधरी, आलोक भगत अरूण साह, रंधीर सिंह, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।