जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देने के लिए मॉडल बना राजा पोखर
संवाद सूत्र.ताराबाड़ी(अररिया) हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम
संवाद सूत्र.,ताराबाड़ी(अररिया): हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबों का दायित्व बनता है। इसी के मद्देनजर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए आज हरियाली यात्रा पर अररिया पहुंच रहे हैं। जहां अररिया प्रखंड के हयातपुर पंचायत के रजोखर गांव स्थित राजा पोखर को मॉडल के रूप में पेश करेंगे। जिलेभर में राजा पोखर का चर्चाएं शुरू हो गई है। पिछले 15 दिनों से दिन रात एक कर लघु सिचाई विभाग व मनरेगा योजना के द्वारा जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण व हरियाली के लिए घास, सड़क, दलान तथा पानी से लबालब ये तालाब जहां जल जीवन हरियाली योजना के लिए मॉडल पेश हो चुका है। वहीं इसकी सुंदरता किसी पर्यटक स्थल से कम नहीं है। लगभग 54 लाख की लागत से तैयार यह तालाब लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:30 बजे राजा पोखर पर पहुंचकर हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण, जल-संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब का निरक्षण एवं मछली बीज की बुआई के आलावे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मद से लगभग बारह लाख के लागत से बनाए गए निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मनरेगा भवन) का भी उद्घाटन करेंगे। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से ग्रीन अररिया बनने के दिशा में अररिया फिर एक बार अग्रसर हो चुका है। मॉडल के रूप में तैयार इस तालाब के रुप रेखा पर जल्द ही जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी तालाबों के कायाकल्प होने की संभावनाएं बढ़ गई है। इससे जहां जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा वहीं हरियाली से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल सकेगा। पोखर बनने के साथ ही लोगों को आकर्षित करने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।