मारवाड़ी अतिथि सदन का चुनाव 9 को
फारबिसगंज (अररिया), हप्र: स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन के सत्र 2012-15 के लिए गठित होने वाली कार्यसमिति चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है। आगामी 09 सितंबर को होने वाले चुनाव के नामांकन वापसी का अंतिम दिन बुधवार था। जिसमें पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति में तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इनमें मारवाड़ी ब्राह्माण समाज से पवन कुमार गौतम एवं महेश्वरी समाज से दो सदस्य राजकुमार लड्डा और मूलचंद राठी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उक्त जानकारी चुनाव पदाधिकारी युगल किशोर अग्रवाल, विनोद सरावगी, मोतीलाल शर्मा, विजय कुमार अग्रवाल एवं श्याम सुंदर महेश्वरी के गुरुवार को संयुक्त रूप से दिया। बताया कि अवशेष बचे बारह सदस्यों में अग्रवाल समाज 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जो आगामी 09 सितंबर को संपन्न होगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कहा कि लगभग 26 वर्ष बाद होने वाले 15 सदस्यीय कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव में 12 सदस्य अग्रवाल समाज से, दो माहेश्वरी समाज से एवं एक मारवाड़ी ब्राह्माण समाज से प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें से तीन निर्विरोध विजयी घोषित हुए।
इधर पवन कुमार गौतम, राज कुमार लड्डा और मूलचंद राठी के निर्विरोध चुने जाने पर राजकुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पूनम पांडिया, जय प्रकाश अग्रवाल, कालू शर्मा, आलोक अग्रवाल, सुशील सोमानी, राजेन्द्र लाखोटिया, गाविंद अग्रवाल, जय कुमार अग्रवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।