Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद व पूर्व मंत्री कोर्ट में हुए पेश

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Mar 2012 10:26 PM (IST)

    अररिया, विसं: आ‌र्म्स एक्ट के एक मामले में शनिवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह व पूर्व राज्य मंत्री मंजर आलम समेत ग्यारह अरोपी एसडीजेएम की अदालत में सदेह पेश हुये। आ‌र्म्स एक्ट के इस लंबित मामले में हाजिर होने के बाद उक्त कोर्ट ने अगली तिथि निर्धारित कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोकीहाट के कुर्सेल निवासी तबारक ने 20 फरवरी 04 को यह मामला दर्ज कराया था जिसका जोकीहाट थाना कांड संख्या 11/04 दर्ज है। इस मामले में सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं पूर्व राज्य मंत्री मंजर आल समेत बारह लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये। आरोप है कि आरोपियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर मारपीट की तथा एलआरपी रोड बोरिया पुल के समीप जानलेवा हमला किया।

    इसी मामले में सांसद, पूर्व राज्य मंत्री व जोकीहाट के तत्कालीन विधायक मंजर आलम, मास्टर अख्तर, नसर आलम, फकीर मोहम्मद, फारूक आजम, वशीक नसीम, बकर अली, हन्नान आदि ग्यारह आरोपी एसडीजेएम किशोरी लाल की अदालत में हाजिर हुये। उक्त कोर्ट ने एक-एक कर सभी आरोपियों की पहचान किया।

    इस मामले में पिछले दिनों हुये उपरोक्त लोगों की जमानत कोर्ट ने सश‌र्त्त स्वीकार की थी तथा निर्धारित 03 मार्च 12 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। तत्पश्चात कोर्ट ने सभी के हाजिर होने को कलमबद्ध करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर