Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अररिया में भीषण आग की चपेट में आए 26 घर जलकर राख, 50 लाख का सामान हुआ खाक

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:20 PM (IST)

    बिहार के अररिया में बुधवार दोपहर आग लगने से 12 परिवार के 26 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में करीब 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है। सूचना पर नरपतगंज व फारबिसगंज और सुपौल से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद काफी मशक्कत कर पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

    Hero Image
    नरपतगंज के अमरोरी में घर में लगी आग को बुझाते अग्निशामक कर्मी व लगी लोगों की भीड़। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोरी में बुधवार की दोपहर आग लगने से 12 परिवार का 26 घर जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर नरपतगंज व फारबिसगंज एवं सुपौल से अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत कर पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

    जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर अमरोरी गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी रामदेव यादव के घर से अचानक आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

    कई दमकलों की मदद से पाया जा सका काबू

    सूचना पर एक घंटे बाद नरपतगंज थाना से छोटी अग्निशामक की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि लगातार घरों को अपनी चपेट में ले रही थी। फारबिसगंज एवं सुपौल से बड़ी दमकल एवं नरपतगंज से छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में लोग मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

    अग्निकांड पीड़ितों के नाम

    इस अग्निकांड में रामदेव यादव,अनिल यादव, रामकृष्ण यादव, संतोष यादव, छोटू यादव, सुबोध यादव, मिथिलेश यादव, रिकेश यादव, अर्जुन यादव, दिनेश यादव, प्रमोद यादव, वीरेंद्र यादव आदि का मिलाकर करीब 26 घर से ज्यादा जलकर खाक हो गया।

    घर में रखे करीब, आधे दर्जन साइकिल, एक ट्राई साइकिल अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगदी, फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज, आलमीरा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। आसपास के गांव से भी सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी मदद कर आग पर काबू पाया गया।

    सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

    सूचना पर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, नरपतगंज अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी हंसराज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की।

    मुआवजा देने पर क्या बोले सीओ?

    पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया। इस संदर्भ में सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर चिन्हित पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता मुहैया कराया जाएगा।

    ग्रामीणों ने क्या कहा?

    ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित परिवार को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए ताकि पीड़ित परिवार को घर बनाने में सहूलियत हो।

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: '...तो NDA को चुन लो', अपने ही बयान पर बुरे घिरे तेजस्वी, अब नीतीश का नाम लेकर दे रहे ऐसी सफाई

    Bihar Politics: 'महिलाओं के मंगलसूत्र को...', नीतीश कुमार की मंत्री का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज