Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया में दारोगा हत्या मामले में आया फैसला, धीरेन्द्र यादव सहित 18 आरोपितों को उम्रकैद और जुर्माना

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:59 PM (IST)

    अररिया में छह महीने पहले लक्ष्मीपुर चौक पर दारोगा राजीव रंजन मल्ल की हत्या मामले में स्पीडी ट्रायल पूरा हुआ। जिला अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार की अदालत ने 18 आरोपितों को दोषी पाया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा और प्रत्येक पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

    Hero Image
    दारोगा राजीव रंजन मल्ल मामले में हुई सुनवाई। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अररिया। करीब छह महीने पूर्व लक्ष्मीपुर चौक पर फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल्ल की हत्या से संबंधित लंबित मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई पूरी की।

    जिला अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार की अदालत में दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद अपराध की गंभीरता को देखते हुए इस मामले के कुल 18 आरोपितों के खिलाफ दोष प्रमाणित पाया।

    सोमवार को सजा की बिंदु पर बहस सुनने के पश्चात उक्त सभी दोषसिद्ध आरोपितों को उम्रकैद की सजा काटने सहित प्रत्येक को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये आर्थिक जुर्माना भरने का फैसला सुनाया।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें