Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत का विकास है मेरा मकसद : मुन्ना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 08:55 PM (IST)

    अररिया। प्रखंड के दभड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए मो. अबुबकर उर्फ मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ गुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    अररिया। प्रखंड के दभड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए मो. अबुबकर उर्फ मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को आरओ सह बीडीओ एके अमन के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वे दोमोहना गांव के स्व कमरूज्जमा के पुत्र हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बताया कि दभड़ा पंचायत में पिछले पांच वर्षों में विकास के नाम पर खानापूर्ति हुई है। पंचायत की जनता की दुआं इस बार उनके साथ है। सत्ता बदलने को लोग बेताब हैं। यदि दभड़ा के मतदाताओं की दुआ उनको मिली तो वे विकास की नई इबारत लिखेंगे। उनके परिवार का दामन पाक साफ है। उनका परिवार पंचायत वासियों व गरीबों के लिए दिन रात लगे रहते हैं। उनके साथ उनके प्रस्तावक जफर आलम, शोएब, सलीम, शमशाद, पंकज, संतोष, ममनून, आबिद, याकूब, शकील, कनकलाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। उधर दभड़ा पंचायत से ही रविन्द्र मंडल ने अपने प्रस्तावक तपेष कुमार पंजियार व दर्जनों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें