जोगबनी शहर पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा शहर
फोटो नंबर 26 एआरआर 01 कैप्शन जर्जर सड़क -एक वर्ष में आयात-निर्यात से 16 करोड़ का
फोटो नंबर 26 एआरआर 01
कैप्शन: जर्जर सड़क
-एक वर्ष में आयात-निर्यात से 16 करोड़ का राजस्व
-शहर में दशकों पूर्व बनीं सड़कें हो चुकी हैं जर्जर
-सांसद और विधायक को देना होगा विशेष ध्यान
-अशोक कुमार झा-
- जोगबनी(अररिया): मोदीजी के प्रचंड जीत से फारबिसगंज अनुमंडल का सीमावर्ती पूर्वोत्तर भारत का सबसे अधिक राजस्व देने वाले शहर जोगबनी के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को बहुत आस है।
खासकर अररिया जिले के नवनिर्वाचित सांसद प्रदीप कुमार सिंह से। फारबिसगंज विधायक सहित जोगबनी के निवासियों को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित सांसद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करेंगे तथा इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के रूप में प्रसिद्धी दिलाने में केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे। फिलहाल, जोगबनी में बुनियादी सुविधाएं लगभग नहीं के बराबर हैं। यहां गढ्ढेनुमा एनएच सड़क तथा नगर के अंदर ईट सोलिग ही नगर की पहचान है।वहीं, पड़ोसी देश का शहर विराटनगर विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा नेपाल के प्रदेश संख्या एक की राजधानी भी बन गया है। इधर जोगबनी में लैंडपोर्ट बन गया है जिससे जोगबनी की पहचान देश में हुई है। गौरततलब है कि 25 फरवरी को दिल्ली से ही जोगबनी लैंड पोर्ट का गृहमंत्री राजनानथ सिंह ने उद्घाटन किया था। साथ ही एसएसबी जवानों के लिए आवास योजना की नींव रखी थी। भारत सरकार के रेल मंत्रालाय के सौजन्य से नेपाल में रेलवे यार्ड बनकर तैयार है। रेल लाइन भी बिछ चुकी है। भारत से विराट नगर के बाइपास बन जाने से विराटनगर शहर को चार चांद लग गया है। इधर जोगबनी शहर विरानगर शहर के मुकाबले बुनियादी सुविधाओं में फिसड्डी है। यह हालात तब है जबकि जोगबनी सीमा पर आयात-निर्यात से राजस्व लगातार बढ़ रहा है। कस्टम विभाग को सूत्रों ने बताया कि 2018-19 में 165 करोड़ रुपये जोगबनी -नेपाल के व्यापार से राजस्व मिला है।
-कोट-
राजग सरकार ने गत पांच वर्षों में विकास योजनाओं में अररिया जिले में 12-13 अरब रुपये निवेश किया है। अगले पांच वर्ष में यह राशि दोगुनी होने की उम्मीद है। मेरा भी मानना है कि जोगबनी शहर और आसपास की ग्राम पंचायतों का विकास अंतरराष्ट्रीय शहर के रुप में होना चाहिए।
-विद्यासागर केशरी, विधायक फारबिसगंज
---------
-कोट-
जिस कार्य से भी रोजगार का सृजन होगा, उसे प्राथमिकता दूंगा। इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड को भारत सरकार ने भारत माला परियोजना में शामिल कर लिया है। जोगबनी शहर और आसपास की ग्राम पंचायतों को विदेश मंत्रालय गोद लेकर अंतरराष्ट्रीय शहर की शक्ल प्रदान करें, इस पर मैं लगातार कार्य करूंगा।
-प्रदीप कुमार सिंह, नवनिर्वाचित सांसद, अररिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।