Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान पार्षद मंजर आलम का नागरिक अभिनंदन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 May 2013 11:34 PM (IST)

    अररिया, संसू: बिहार के पूर्व राज्य मंत्री व नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य मंजर आलम का नागरिक अभिनंदन समारोह टाउन हाल अररिया में शनिवार को आयोजित किया गया। जदयू एवं उनके समर्थकों द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनन्त कुमार राय ने की। मौके पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व धमदाहा विधायक लेसी भी मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेसी ने कहा कि मंजर आलम पार्टी के समर्पित नेता रहे हैं। वे ईमानदार, स्वच्छ छवि एवं धैर्य के प्रतीक हैं। जिलाध्यक्ष अनन्त राय ने कहा कि मंजर आलम से पार्टी कार्यकर्ताओं को सबक लेना चाहिए। मंच संचालन जदयू नेता सुनील राय एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. जियाउल्लाह ने किया।

    समारोह को संबोधित करने वाले नेता

    जदयू के नेता रमेश सिंह, उमेश राय, मुन्ना खां, रेशम लाल पासवान, इम्तियाज आल, रमेश कामत, सुनील चन्द्रवंशी, राजा मिश्रा, नौशाद आलम, पुतुल राय, नवीन श्रीवास्तव, गोपाल मंडल, शमशुल हक, किशोर राय, शैलेस सुमन, अभिषेक कुमार, अनुपम सागर, महेन्द्र सरदार, पवन मिश्रा आदि शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर