Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How To Remove Dark Circles: आंखों के नीचे गहरे होते काले घेरों से हैं परेशान? अब जड़ से होंगे दूर, दिखेगा असर

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:59 PM (IST)

    How To Remove Dark Circles-आंखों के नीचे गहरे होते काले घेरों ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती और इससे आप हो गए हैं परेशान? तो यहां आपको How To Get Rid Of Dark Circles के बारे में बताया जा रहा है जिससे बेहतरीन असर देखने को मिलता है।

    Hero Image
    How To Remove Dark Circles: Cover Image

    How To Remove Dark Circles: अक्सर देखने को मिलता है कि ज्यादा काम करने की वजह से, रात तक देरी से जागने की वजह से या फिर वर्क लोड और स्ट्रेस की वजह से आंखों के नीचे गहरे काले घेरे पड़ने लगते हैं जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। क्या इस समस्या से आप भी परेशान हैं? अगर हाँ तो अब टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि यहां How To Remove Dark Circles के बारे में बताया जा रहा है जो आपके लिए काफी असरदार भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dark Circle Remover से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स तो खत्म हो ही सकते हैं साथ में फाइन लाइंस, रिंकल्स और पफी आइज भी ठीक कर सकती हैं। ये आंखों के आसपास की स्किन को भी प्रोटेक्ट करके रखती हैं। ये प्रोडक्ट स्किन फ्रेंडली हैं जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। How To Get Rid Of Dark Circles में ये बेस्ट ऑप्शन साबित होते हैं।

    How To Remove Dark Circles: कीमत और खासियत

    Dark Circles Remedy की कीमत भी काफी किफायती है और ये जो प्रोडक्ट्स हैं उन्हें हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है। इन्हें यूज़र्स की तरफ से भी काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हुई है तो आप अपने बजट के अनुसार नीचे दिए गए ऑप्शन को देख सकते हैं।

    1. The Moms Co. Natural Vita Rich Under Eye Cream for Dark Circles

    यह Dark Circle Remover डार्क सर्कल्स और पफिनेस को कम करती है साथ ही महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करती है। आई क्रीम आंखों के नीचे के क्षेत्र को भरपूर हाइड्रेशन देती है।

    यह एक बेहतरीन Dark Circles Remedy है जो कॉफी तेल, विटामिन ई और बी3-15 से भरपूर है। इससे आपकोकाफी बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं। The Moms Co. Under Eye Cream Price: Rs 298.

    2. Expert Seriez Z Under Eye Serum

    Dark Circle Remover डार्क सर्कल्स, डीपफिंग आई बैग, झुर्रियां और आंखों के नीचे की महीन रेखाओं को हटाने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा को फर्म और चिकना भी बनाता है।

    How To Get Rid Of Dark Circles के लिए इस बेस्ट सीरम का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। यह ग्रीन टी, विटामिन सी और रेटिनॉल से भरपूर है। Expert Seriez Z Under Eye Serum Price: Rs 599.

    3. MIZON SNAIL INTENSIVE GOLD EYE GEL PATCH for Dark Circles

    How To Remove Dark Circles के लिए 24 कैरेट गोल्ड और पेप्टाइड्स वाले अंडर आई पैच के 60 पीस मिलते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, झुर्रियों, डार्क सर्कल्स और सूजी हुई आंखों को कम करते हैं। यह सुस्त आंखों के क्षेत्र को लचीला भी बनाता है।

    Dark Circles Remedy पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है जो लगाने में भी आसान है। इससे चमकदार और स्वस्थ त्वचा मिलती है साथ ही इसे गर्दन, माथे और मुंह के आस-पास भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Mizon Eye Gel Patch Price: Rs 1,650.

    4. CeraVe Eye Repair Cream

    हाईऐल्युरोनिक एसिड से बनी यह क्रीम Dark Circles, फाइन लाइंस और रिंकल्स और पफी आइज को भी ठीक कर सकती हैं। यह हर प्रकार की त्वचा पर असरदार है। इसे यूज़र्स की तरफ से भी काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हुई है।

    How To Remove Dark Circles के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है जो आंखों की आसपास की स्किन को भी पूरी तरह से प्रोटेक्ट करती हैं। CeraVe Eye Repair Cream Price: Rs 2,206.

    5. CONSGIJI 2PCS Gel Eye Mask for Dark Circles

    अगर आपका सवाल है कि How To Get Rid Of Dark Circles तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है जो गर्म और ठन्डे चिकित्सा उपचार के रूप में थकी हुई आँखों को आराम दे सकता है, थकान और काले घेरे के लिए राहत और सूजन-रोधी और झुर्रियों को कम कर सकता है।

    यह Dark Circle Remover गंध रहित और पर्यावरण के अनुकूल जेल बीड्स से भरा जेल बीड्स आई मास्क है जो काफी असरदार साबित हो सकता है। CONSGIJI Gel Eye Mask Price: Rs 2,692.

    How To Remove Dark Circles: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner