Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये Under Eye Cream डार्क सर्कल की कर देंगे 'खटिया खड़ी'! हफ्तेभर में लौट आएगी चेहरे की रौनक

    By Ruchi Jha Edited By: Ruchi Jha
    Updated: Wed, 25 Sep 2024 04:52 PM (IST)

    आजकल आंखों के इर्द-गिर्द डार्क सर्कल होना आम बात हो गई है लेकिन ये डार्क सर्कल आंखों की खूबसूरती को खराब करते हैं। ऐसे में यहां कुछ अंडर आई क्रीम लिस्ट की गई हैं जिन्हें आप चेकआउट कर सकते हैं। ये क्रीम काफी असरदार हैं जो डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाती है। आपको ये क्रीम अमेजन पर बेहद सस्ते दामों पर ऑनलाइन मिल जाएंगे।

    Hero Image
    अंडर आई क्रीम के सबसे अच्छे ऑप्शन और फीचर्स

    डार्क सर्कल को कम करने वाली आई क्रीम के मार्केट में बहुत सारे ब्रैंड्स हैं। ऐसे में कंफ्यूजन यह रहता है कि आखिर कौन-सी क्रीम सेलेक्ट करनी चाहिए, जो डार्क सर्कल की समस्या के साथ-साथ आंखों की पफीनेस और रिंकल्स जैसी समस्याओं को भी दूर कर दे। ऐसे में यहां कुछ टॉप ब्रांड्स के आई क्रीम को लिस्ट किया गया है, जिन्हें आप भी खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये काफी बजट फ्रेंडली है, जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। ये आई क्रीम काफी स्मूद, नॉन स्टिकी होते हैं, जो आंखों पर तेजी से असर करते हैं। डार्क सर्कल के साथ-साथ ये क्रीम पफीनेस और रिंकल्स को भी खत्म करते हैं।

    अंडर आई क्रीम के ऑप्शंस और कीमत

    यहां टॉप ब्रांड्स के टॉप 5 बेस्ट आई क्रीम लिस्ट किए गए हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। आप भी इन रेटिंग के अनुसार अपने लिए एक बेस्ट आई क्रीम चुन सकते हैं। 

    1. Bella Vita Organic Eye Lift Under Eye Cream

    डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए यह क्रीम काफी असरदार है। यह खीरा और बादाम तेल से मिलकर बनता है, जो डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है। यह आंखों की पफीनेस को भी कर करता है। यह क्रीम झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम करता है। इस क्रीम में विटामिन E और गुलाब जल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट और नरम करने में मदद करते हैं। यह जेल बेस्ड क्रीम होती है, जो स्किन में जल्दी से मिक्स हो जाती है और लंबे समय तक इसका असर रहता है। इस क्रीम को पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। Bella Vita Dark Circle Cream Price: Rs 167.

    2. Minimalist Vitamin K+ Eye Cream for Dark Circles

    यह अंडर आई क्रीम डार्क सर्कल्स के साथ-साथ रिंकल्स, फाइन लाइन्स और पफीनेस को कम करने में मदद करता है। अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो यह आंखों के आस-पास की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को हल्का करने में मदद करता है। यह क्रीम बेहद लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी होता है, जो स्किन में जल्द मिक्स हो जाता है। इस क्रीम को आंखों के नीचे लगाने से चिपचिपाहट या भारीपन महसूस नहीं होता है। यह क्रीम स्किन को हाइड्रेट भी करती है, जो स्किन को गहराई तक जाकर मॉइस्चराइज करती है। यह मैन और वुमन दोनों के लिए है, जिसे आप रात के समय सोते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। Minimalist Under Eye Cream Price: Rs 474.

    3. Mcaffeine Coffee Dark Circle Cream

    इस अंडर आई क्रीम को यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। ये क्रीम खासकर डार्क सर्कल्स और पफीनेस को कम करते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स में कमी होती है। इसमें मौजूद कैफीन आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है। इस क्रीम में हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो फाइन-लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इस क्रीम के साथ आपको इन-बिल्ट कूलिंग मसाज ऐप्लिकेटर मिलता है, जिससे आप आंखों के नीचे क्रीम लगाकर मसाज कर सकते हैं। इससे थकान दूर होती है। यह क्रीम हर टाइप की स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह हल्का और नॉन-स्टिकी होता है, जिससे चिपचिपाहट महसूस नहीं होता है। इसमें कैफीन, हयालुरोनिक एसिड, विटामिन ई और व्हाइट वाटर मिला होता है, जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं। Mcaffeine Eye Cream Price: Rs 297.

    4. Olay Eye Cream for Dark Circles

    इस क्रीम में नियासिनामाइड विटामिन B3 होता है, जो पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल्स को कम करता है। इसमें मौजूद पेप्टाइड्स स्किन चमक को बढ़ाता है और आंखों के आस-पास की झुर्रियों को कम करता है। इस क्रीम को रोजाना लगाने से आंखों की पफीनेस भी कम होती है। इस क्रीम में एट टिंटेड फॉर्मूला होता है, जो स्किन को तुरंत ब्राइट करता है, जिससे आंखों के आस-पास का एरिय फ्रेश लगता है और आपका चेहरा थका हुआ नहीं लगता है। यह हर तरह की स्किन पर सूट करता है। यह क्रीम नॉन-ग्रीसी होता है, जिसे लगाने से आंखों के पास चिपचिपाहट नहीं लगता है। Olay Under Eye Cream Price: Rs 1,394.

    5. Loreal Paris Revitalift Dark Circle Cream

    यह क्रीम 15 ml की पैकेजिंग में आता है, जिसके रोजाना इस्तेमाल से आपको कुछ ही हफ्तों में डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स और आंखों के आस-पास की झुर्रियों में कमी देखने को मिलेगी। यह क्रीम आंखों के आस-पास के एरिया को चमकदार बनाती है, जिससे चेहरे पर थकान नहीं लगती है और आंखें देखने में फ्रेश लगती है। ये क्रीम आंखों के आस-पास की स्किन को टाइट करता है और हाइड्रेशन देता है। जिससे स्किन नरम और मुलायम लगती है। यह क्रीम नॉन ग्रीसी होती है। आप इसे दिन और रात दोनों समय लगा सकते हैं। इस क्रीम में पैराबेन्स नहीं होते हैं, जिससे स्किन पर कोई नुकसान नहीं होता है। Loreal Eye Cream Price: Rs 1,250.

    Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं, तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के किसी विशेष क्रम में नहीं है और जागरण किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।