Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब आपकी स्किन दिखेगी जवां! जब इन Anti Ageing Cream के यूज से 40 की उम्र में मिलेगा 30 से कम वाला स्किन ग्लो

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:58 PM (IST)

    क्या आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए Face Creams की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपको एंटी एजिंग क्रीम के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे आपके फेस से कील मुंहासे और दाग-धब्बे कुछ दिनों में गायब हो जाएंगे। आप इन क्रीम को रात में सोने से पहले या दिन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

    Hero Image
    Best Anti Ageing Cream। बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम

    आजकल लोगों का लाइफस्टाइल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है, जिसका असर उनकी स्किन पर भी दिखाई देता है। ऐसे में क्या आप भी अपनी स्किन पर झुर्रियों, दाने और महीन रेखाओं की समस्या झेल रहे हैं, तो यहां आपको बेस्ट Anti Ageing Cream के बारे में बताया जा है, जिससे आप बढ़ती उम्र में होने वाली निशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। इन क्रीम को बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जिन एंटी एजिंग क्रीम के ऑप्शन को लिस्ट किया गया है, उन्हें यूजर्स ने टॉप रेटिंग लिस्ट में शामिल किया है क्योंकि इन्हें लगाने के बाद काफी अच्छा रिजल्ट मिला है। ये क्रीम स्किन को हाइड्रेट करने से लेकर टेक्सचर को बनाने के लिए काफी इफेक्टिव है। अगर आप इन क्रीम को लंबे समय तक चेहरे पर लगाएंगे, तो बुढ़ापे में भी जंवा लगेंगे। इन्हें सभी टाइप वाले स्किन के लोगों के लिए बनाया गया साथ ही इन क्रीम को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

    बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम (Best Anti Ageing Cream) के ऑप्शन और कीमत

    यहां हम महिलाओं की स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बनाने के लिए बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम लेकर आए हैं, जो पूरी तरह से नेचुरल है। इन क्रीम को बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। अगर आप भी अपनी सुंदर दिखना चाहती है, तो आज ही इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपनी लिस्ट में शामिल करें। 

    1. Minimalist 2% Retinoid Anti Ageing Night Cream

    यह एंटी एजिंग क्रीम उम्र बढ़ने के सभी झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करती है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है। इसमें विटामिन ए, एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट के साथ यह सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है। यह क्रीम सेल टर्नओवन को बढ़ाती है, महीन रेखाओं और झुर्रियों को मिटाने के लिए कोलेजन का परेशान करता है, जिससे स्किन चमकदार बनती है।

    इस क्रीम को बनाने में रेटिनॉल, रेटिनोइक एसिड और विटामिन ए का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स ने इस क्रीम को काफी पसंद किया है क्योंकि इसकी रिजल्ट उन्हें काफी अच्छा लगा है। अगर आप Skincare Routine में इस एंटी एजिंग क्रीम को शामिल करेंगे, तो बुढ़ापे में भी जवां दिखेंगे। आप इस क्रीम को रात में दिन के समय बाहर जाते समय इस्तेमाल कर सकती हैं। Cream Price: Rs 664.

    2. Lotus Herbals Youth Rx Anti-Aging Skin Care Cream For Skin

    लोटस हर्बल्स यूथ की यह एंटी एजिंग स्किन को यूजर्स ने टॉप रेटिंग लिस्ट में शामिल किया है क्योंकि यह क्रीम पूरी तरह से नेचुरल है। यह क्रीम स्किन से दाग-धब्बों को हटाती हैं साथ ही स्किन से महीन रेखाओं और झुर्रियों को दूर करके 7 दिन में चमकदार बनाती है। अगर आप इस एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ ही दिनों में स्किन चमकदार दिखेगी।

    यह क्रीम एसपीएफ 25, पीए++ से समृद्ध है, जो आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगी। आप इस क्रीम को सभी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल Glowing Skin के लिए किया जा सकता है। इस क्रीम में हल्के वजन के फॉर्मूलेशन हैं और यह स्किन में गहराई तक प्रवेश करके झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार दिखेगी। Cream Price: Rs 528.

    3. Himalaya Anti-Wrinkle Night Cream

    हिमालय की यह एंटी रिंकल क्रीम चेहरे में कील और मुंहासों को हटाने के लिए अच्छी मानी जाती है साथ ही इस क्रीम में चेहरे पर मौजूद झुर्रियों, महीन रेखाएं और उम्र के साथ बढ़ने वाले दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती हैं। यह क्रीम पूरी तरह से नेचुरल है। इस ग्लोइंग स्किन क्रीम में कोई अल्कोहल, और पैराबेन नहीं है।

    इस क्रीम का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन के लिए किया जा सकता है। यह एंटी एजिंग क्रीम आपकी स्किन को नमी प्रदान करती है और सॉफ्ट बनाती है। आप अपने Skincare Routine में इस एंटी एजिंग क्रीम को शामिल करें। इसका इस्तेमाल दिन में दो बार साफ चेहरे पर धीरे से करें और एंटी रिंकल क्रीम की मालिश करें। इस क्रीम से एलोवेरा की खुशबू आती है। अगर आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा। Cream Price: Rs 186.

    और पढ़ें: टॉप 5 स्किन केयर ब्रांड्स इन इंडिया (Top 5 Skin Care Brands in India) के ऑप्शन देखें

    4. Olay Age Protect Anti-Ageing Cream For Skin

    इस एंटी एजिंग क्रीम में एलोवेरा की खुशबू आती है। यह क्रीम सभी तरह की स्किन पर लगाई जा सकती है। इस क्रीम से आपकी स्किन कुछ ही दिनों में चमकदार और ग्लो करेगी साथ ही आपके फेस पर मौजूद काले धब्बों को हल्का करने में मदद मिलती हैं। यह क्रीम झुर्रियों को कम करती है और स्किन के रंग में भी बदलाव लाती है।

    आप इस क्रीम को रात में या सुबह नहाने के बाद फेस पर लगा सकते हैं। इसे बनाने में किसी भी तरह के कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस क्रीम को लगाने से आपकी Glowing Skin हो जाएगी। यह क्रीम पूरी तरह से नेचुरल है, जो आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगी। इसे सभी टाइप वाली स्किन के लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आपकी स्किन कुछ ही दिनों में सॉफ्ट हो जाती है। Cream Price: Rs 349.

    5. PILGRIM Korean Retinol Anti Aging Night Cream

    इस एंटी एजिंग क्रीम को खासतौर पर महीन रेखाओं और झुर्रियों को हटाने के लिए बनाया गया है। यह क्रीम धूप के धब्बो को कम करती है और स्किन को सॉफ्ट बनाती है। इस एंटी एजिंग क्रीम खासतौर पर रात को सोने से पहले लगाने के लिए बनाया गया है ताकि उम्र को बढ़ने को रोका जा सकता है।

    यह क्रीम सभी टाइप वाले स्किन के साथ-साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अच्छी मानी जाती है। यह आपकी स्किन सॉफ्ट, नया और चमकार बनाती है। आप इस Face Cream का इस्तेमाल सभी मौसम में कर सकते हैं। इस क्रीम को बनाने में विटामिन-सी, रेटिनोल और हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है। Cream Price: Rs 498.

    बेस्ट एंटी एंजिग क्रीम के ज्यादा ऑप्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।