Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके पास है Toyota Innova Hycross तो इन 5 Car Accessories का करें इस्तेमाल

    By Deepak Kumar PandeyEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 04:45 PM (IST)

    Toyota Innova Hycross Car Accessories - यदि आपने टोयोटा इनावो हाईक्रॉस की खरीददारी कर ली है तो उसकी सवारी को आरामदायक बनाने व अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी एसेसरीज की भी आवश्यकता पड़ती है।

    Hero Image
    Toyota Innova Hycross Car Accessories: Affordable and useful accessories for your premium MPV

    Toyota Innova Hycross Car Accessories: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने पिछले साल दिसंबर 2022 में अपनी प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को भारत में लॉन्च किया था और लोगों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस प्रीमियम MPV ने मार्च 2023 की बिक्री में 5,755 यूनिट के साथ अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी टाटा सफारी, हुंडई अलकाजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हेक्टर प्लस जैसी कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को कुल मिलाकर 5 वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें G, GX, VX, ZX और ZX (O) वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 18.55 लाख रुपए से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 29.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह एमपीवी खरीददारों के लिए 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उपलब्ध है।

    टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 2.0-लीटर चार-पॉट स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें पहला यूनिट सीवीटी के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाला वर्जन केवल ई-सीवीटी के साथ आता है। वहीं इसे फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल एयरबैग, ओटोमन फंक्शन, वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    इस विकल्प की भी करें जांचः Hyundai Verna Car Accessories.

    Toyota Innova Hycross Car Accessories: कीमत के साथ खासियत

    यूं तो किसी भी Car के लिए Accessories की एक लंबी लिस्ट हो सकती है, लेकिन यहां पर आपकी इस प्रीमियम एमपीवी के लिए 5 सबसे जरूरी एसेसरीज के बारे में जानकारी दी गई है। आइए इन आवश्यक Car Accessories की जांच करते हैं।

    Autofact Car Body Cover for Toyota Innova Hycross


    यहां देखिए

    कोई भी कार हो, उसको धूप और बरसात से बचाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वह कलर उड़ा सकता है। इसके लिए कार कवर जैसे एसेसरीज का होना बहुत जरूरी है। यह Autofact Car Body Cover आपकी हाइक्रास कार को पूरी तरह से प्रोटेक्शन करता है। यह कार कवर ट्रिपल स्ट्रिच, फुली इलास्टिक और रॉयल ब्लू कलर में आता है। Toyota Innova Hycross Cover Price: Rs 1,399.

    Nceheal Premium 7D Car Mat for Toyota Innova Hycross


    यहां देखिए

    कार फ्लोर मैट जैसे Car Accessories का कार्य कार में आने वाली डस्ट को अवशोषित करते हैं और उसे गाड़ी के इंटरनल पार्ट में जाने से रोकते हैं, जिसकी वजह से आपकी गाड़ी सुरक्षित रहती है और डस्ट भी बाहर हो जाती है। यह Nceheal Premium 7D Car Mat आपकी Hycross Car के लिए एक जरूरी एसेसरीज है। यह कार मैट उच्च गुणवत्ता वाले चमड़े से बनाया गया हैं, जो इसे टिकाऊ और वाटरप्रूफ बनाता है। Toyota Innova Hycross Car Mat Price: Rs 4,299.

    ROGER Rogerab For Toyota Innova Hycross


    यहां देखिए

    कई बार पहाड़ी, ऊचाई या फिसलन भरे इलाके में हमे अपनी कार को लेकर जाना होता है, जिसके कारण कार ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होने के बाद भी फंस भी जाती है। साथ ही कई बार हमारी कार खराब भी हो जाती है तो बस इसी तरह की समस्या से निपटने के लिए यह ROGER Rogerab जैसा Car Accessories भी आपके पास होना जरूरी है, क्योंकि यह कार के सस्पेंशन की ऊंचाई बढ़ाने और चेसिस व कार के अन्य हिस्सों को नुकसान से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। Innova ROGER Rogerab Price: Rs 4,400.

    Auto Addict Magnetic Sunshades for Toyota Innova Hycross


    यहां देखिए

    चूंकि अब गर्मी का मौसम भी आ गया है और ऐसे समय में इस MPV के केबिन के गर्म होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बस इसी समस्या से निपटने के लिए Sunshades जैसे Accessories की जरूरत होती है। चुंबक के साथ आने वाला यह Auto Addict Sunshades इस जिम्मेदारी को बखूबी संभालता है। Toyota Innova Hycross Sunshade Price: Rs 749.

    Armour Guards Screen Protector For Toyota Innova Hycross


    यहां देखिए

    किसी भी कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम सबसे जरूरी डिवाइस होता है और उसकी स्क्रीन भी काफी नाजुक होती है, इसलिए आपको उसे स्केच से भी बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर जैसे Car Accessories का इस्तेमाल करना चाहिए। यह Armour Guards Screen Protector इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाता है। Innova Hycross Screen Protector Price: Rs 390.

    सभी विकल्पों की करें जांचः Toyota Innova Hycross Car Accessories.

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।