Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Washers: घर बैठे करें अपनी गाड़ी की बिंदास सफाई, बचाएं सर्विस सेंटर का खर्च

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 06:50 PM (IST)

    Car Washers - सर्विस सेंटर में कार की सफाई करवाने का सीधा सा अर्थ अपनी जेब को ढ़ीला करना है। ऐसे में अगर आप कार की सफाई के खर्चे से बचना चाहते हैं तो निम्नलिखित कार वॉशर मशीन में से किसी एक का चुनाव करें।

    Hero Image
    Car Washer Machines in India With Price

    Car Washers: क्या आप अपनी कार में होने वाली गंदगी से बार-बार परेशान हैं और उसे बार-बार सर्विस सेंटर में ले जाने में परेशानी होती है या आपका खर्च ज्यादा हो जा रहा है? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपको बाजार में उपलब्ध Car Washer Machines के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई Car Washer वास्तव में किसी कार के इंटीरियर व एक्सटेरियर में छिपे डस्ट को हटाता है और हानिकारक बैक्टिरिया व वायरस को भी हटाने में मदद करता है। ये कार Car Washers आपको बार-बार सर्विस सेंटर में जाकर कार धुलाई कराने के खर्चे व उसमें लगने वाले समय को बचाता है।

    Car Washer Machines in India: Price and Features 

    यहां पर आपको जिन Car Washers के बारे में बताया जा रहा है, वो आपके लिए काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं और इसका इस्तेमाल केवल कार ही नहीं बल्कि बाइक, स्कूटर व अन्य वाहनों की धुलाई के लिए किया जा सकता है। तो आइए बाजार में उपलब्ध कुछ अच्छे Car Washers और Car Washer Price के बारे में जानते हैं।

    Bosch Aquatak 125 High Pressure Washer

    यह Bosch Pressure Washer केवल कार ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर व हैवी ट्रक्स तक की धुलाई करने में सक्षम है। यह car washer bosch 1500-वाट की पावर के साथ आता है और बेहतर प्रदर्शन के बाद भी बहुत कम शोर करता है। इसे कहीं भी ले जाना काफी आसान है। Bosch Car Washer Price: Rs 10,299.

    क्यों खरीदें?

    • कम शोर के साथ संचालन
    • 1500 वाट की पावर
    • 2 नोजल और प्रेशर गन

    BLACK DECKER Pressure Washer

    इस Pressure Washer का 1300 वाट की क्षमता के साथ पेश किया जाता है और यह आपकी कार की घुलाई करने के साथ-साथ घर की भी सफाई कर सकता है। इसमें आपको मैक्सिमम 100 बार प्रेशर मिल जाता है और इसे रखना या फिर कहीं भी ले आना व जाना काफी आसान है। Black Decker Car Washer Price: Rs 7,566.

    क्यों खरीदें?

    • मैक्सिमम 100 बार प्रेशर
    • मल्टीपल नेचर
    • 400 ग्राम का हल्का वजन

    Crownish 21V Wireless Automatic Car Washer

    यह Crownish Automatic Washer भी मल्टीपल नेचर के साथ आता है और इसका इस्तेमाल कार और मोटरसाइकिल की धुलाई के साथ-साथ बगीचे में पानी देने के लिए, छोटी मोटी एग्रीकल्चरल सिंचाई के लिए और घरेलू की सफाई के लिए किया जा सकता है। इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। Crownish Washer Price: Rs 4,399.

    क्यों खरीदें?

    • 319 PSI हाई प्रेशर ऑटोमेटिक वॉशर
    • गुणवत्ता परक ABS प्लास्टिक और कॉपर से निर्मित
    • एक बार चार्ज पर 40 मिनट की क्षमता

    Vantro High Pressure Washer

    इस Vantro Pressure Washer को ज्यादा क्षमता वाले इंडक्शन मोटर के साथ पेश किया जाता है और इसमें आपको मैक्सिमम 150 के साथ-साथ 2300 वाट की क्षमता मिल जाता है। इस Pressure Washer में आपको 8 मीटर की लंबी हौज मिलती है, जो आपके कार्य को और भी आसान बनाता है। यह डेक, टेरेस, ड्राइववे, साइडिंग, शेड, कार, ट्रक, नाव और सौर पैनल आदि की सफाई के लिए उपयुक्त है। Vantro car Washer Price: Rs 9,499.

    क्यों खरीदें?

    • 100% कॉपर इंडक्शन मोटर
    • एडवांस प्रेशर ऑपरेशन
    • टोटल स्टॉप सिस्टम

    STARQ car Pressure Washer

    यह STARQ Car Washer वास्तव में एक हैवी ड्यूटी वाली मशीन है, जिसमें 200-330 बार की क्षमता है। इस STARQ Pressure Washer को प्रेसर कंट्रोल नॉब के साथ पेश किया जाता है। इसमें 25 सेंटीमीटर का हाज मिलता है और इसे 100% कॉपर इंडक्शन मोटर के साथ पेश किया जाता है। STARQ Car Washer Price: Rs 8,999.

    क्यों खरीदें?

    • पावरफुल PCB और टिकाऊ ABS प्लास्टिक से निर्मित
    • कार, बाइक, नाव और ट्रक के लिए उपयुक्त
    • एडवांस प्रेशर कंट्रोल

    Car Accessories Under 5000 के लिए यहां क्लिक करें

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।