Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस सेंटर की झंझट खत्म! ये है Car Washer Price, जिससे बाइक की भी होगी सफाई

    By Deepak PandeyEdited By: Deepak Pandey
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 05:16 PM (IST)

    Car Washer Price - यदि आपके पास एक कार है तो कार वॉशर पंप का भी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस तरह की Car Accessories आपका समय बचाने के साथ-साथ पैसे को भी बचाने का कार्य करता है।

    Hero Image
    Best Car Washers In India with Price

    Car Washer Price: देखा जाए तो कार की खरीददारी करना एक महंगा सौदा है और कई बार कुछ व्यक्ति इसमें अपने पूरे जीवन की पूंजी लगा देते हैं। ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि थोड़ी बहुत लापरवाही के कारण उसे बड़ी चपत लगे। लिहाजा नियमित तौर पर किसी Car Cleaning Kit से कार की सफाई और मेंटनेंस जरूरी हो जाता है, क्योंकि ऐसा न होने पर गाड़ी गंदा दिखता है और डस्ट उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से उसका कोई सायकल पार्ट खराब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहने का अर्थ है कि अगर आपके घऱ में कार है तो आपको लगातार न केवल उसकी मेंटनेंस करानी होगी, बल्कि समय-समय पर उसकी निगरानी भी करनी होती है, लेकिन कई बार देखा गया है कुछ लोग अपने कार्य में इतने व्यस्त होते हैं कि उनके पास सर्विस सेंटर जाने का समय नहीं मिल पाता है। बस ऐसी ही परिस्थिति से निपटने के लिए Car Washers Machine जैसे इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा इस लेख में हम आपको कुछ अच्छे कार वॉशर और Car Washer Machine Price के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    Best Car Washers In India: Price, Features and Specifications

    आपके घर में इस Car Cleaning Kit के होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सर्विस सेंटर में जाने की जरूरत पड़ेगी। इस तरह ये Car Wash Machine आपके पैसे की भी बचत करने का कार्य करेंगी। अपने कार वॉशर की पेशकश करते हैं, लेकिन यहां उन यूजफुल वॉशर के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें यूजर्स बहुत पसंद करते हैं।

    Black Decker 1300W 100 Bar Car Washer

    यह Black Decker Car Washer आपके लिए 1300 वॉट की क्षमता के साथ पेश किया जाता है और घर पर ही कार की धुलाई करने की सुविधा देता है। इस car accessories को 100 बार प्रेशर के साथ पेश किया जाता है और 1 घंटे में यह मशीन 390 लीटर के पानी का फ्लो दे सकता है। इसका इस्तेमाल आप कार वॉश के साथ-साथ घर की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। Black Decker Car Washer Price: Rs 4,699.

    प्रमुख खासियत

    • 1300 वॉट की क्षमता
    • 110 बार प्रेशर की सुविधा
    • 1 घंट में 390 लीटर पानी का फ्लो

    AGARO Supreme High Pressure Washer Machine

    अगर आप घर पर ही अपने कार की सफाई के लिए एक नए Car Washer Pump चाहते हैं तो आप इस AGARO Car Washer पर विचार कर सकते हैं। इस Car Cleaning Kit को 120 बार प्रेशर के साथ पेश किया जाता है और यह एक मिनट में 6.5 लीटर पानी को फ्लो करने में सक्षम है। AGARO Car Washer Machine Price: Rs 4,889.

    प्रमुख खासियत

    • 1800 वॉट की क्षमता
    • 120 बार प्रेशर की सुविधा
    • 1 मिनट में 6.5 लीटर पानी का फ्लो

    STARQ W3A HIGH Pressure Washer Machine

    इस STARQ Washer को खरीददारों के लिए 150 बार प्रेशर के साथ पेश किया जाता है और इस Car Accessories का इस्तेमाल मल्टीपल यूज के लिए किया जा सकता है। इससे आप अपनी कार के साथ-साथ बाइक व घर की सफाई भी कर सकते हैं। यह car wash machine 2100 वॉट की क्षमता पर संचालित होता है। STARQ Car Wash Machine Price: Rs 5,865.

    प्रमुख खासियत

    • 2100 वाट की क्षमता
    • 150 बार प्रेशर की सुविधा
    • मल्टीपरपज नेचर वाली मशीन

    Mecano Smart1400 Universal Car Washer Machine

    यह Mecano Car Washer मल्टीपल यूज के लिए उपयुक्त है। यानी आप इस Car Cleaning Kit का इस्तेमाल अपनी कार की सफाई के साथ-साथ घर, बाइक, बागवानी और फर्नीचर आदि के लिए कर सकते हैं। यह कार वॉशर मशीन को 110 बार प्रेशर के साथ आता है और एक मिनट में 6.2 लीटर पानी को फ्लो करता है। Mecano Car Wash Machine Price: Rs 6,175.

    प्रमुख खासियत

    • 1400 वॉट की क्षमता
    • 110 बार प्रेशर की सुविधा
    • मल्टीपल यूज वाली मशीन

    KARCHER K 2.050 HIGH Pressure CAR Washer Machine

    हाई प्रेशर वाले इस KARCHER CAR Washer को यूजर्स 5 में से 4 स्टार की दमदार रेटिंग दी है और यह 100 बार प्रेशर की सुविधा के साथ आता है। इस 3-मीटर की लंबाई वाला होज मिलता है। इस Car Accessories का इस्तेमाल कार के अलावा बाइक की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। KARCHER Car Washer Price: Rs 6,199.

    प्रमुख खासियत

    • 100 बार प्रेशर की सुविधा
    • 3-मीटर की लंबाई वाला होज
    • कार के साथ बाइक के लिए यूजफुल

    सभी विकल्पों की जांच करें: Best Car Washer Machine In India.

    Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।