Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Shoes: स्टाइल का स्टेटमेंट और मजबूती का बाप! राइडिंग और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट

    Royal Enfield Shoes For Mens - देश में मोटरसाइकिल राइडर्स की बढती संख्या के साथ राइडिंग शूज की मांग में भी इजाफा देखा गया है। इस लेख में आपको कुछ अच्छे रॉयल एनफील्ड शूज के बारे में जानकारी दी गई है।

    By Deepak Kumar PandeyEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Mon, 29 May 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Shoes For Mens: Ideal for riding, party and office wear

    Royal Enfield Shoes For Mens: देखा जाए तो भारत में हर महीने करीब 8 लाख से लेकर 10 लाख यूनिट के बीच मोटरसाइकिलों की बिक्री होती है। हालाँकि मोटरसाइकिलों की बिक्री का ज्यादातर हिस्सा एंट्री लेवल कम्यूटर रेंज से आता है, लेकिन यह जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे मोटरसाइकिल का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे राइडर की भी संख्या बढ रही है। मिडिटवेट सेगमेंट में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आप भी Royal Enfield Bike के राइडर हैं या किसी अन्य बाइक के राइडर हैं, तो आपके पास एक अच्छी क्वालिटी वाला Shoes For Mens जैसे Bike Accessories का होना जरूरी है। लिहाजा इस लेख में हम आपको ऐसे Royal Enfield Shoes For Mens और Shoes Price के बारे जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप बाइक राइ़डिंग के साथ-साथ ऑफिस, पार्टी या आउटिंग पर कर सकते हैं।

    Royal Enfield T-shirts for Mens की भी जांच करें.

    Royal Enfield Shoes For Mens: कीमत और खूबियां

    हम सभी जानते हैं कि Royal Enfield Shoes अपनी मजबूत क्वालिटी और आरामदायक नेचर के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि ये देश में बहुत पसंद किए जाते हैं। आइए अब इन Mens Shoes के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Royal Enfield Kargil Boots Black Shoes

    यहां देखिए

    यह Royal Enfield Boots लोगों के लिए 6 कलर विकल्प और 1 साइज में पेश किया जाता है और रेग्यूलर फिट में आता है, जो आपको काफी आराम पहुंचाता है। इसके सोल में टीपीआर एंटीस्किड सोल स्लाइड जोन है और स्लाइड जोन में लेदर पैनल दिया गया है। यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। Royal Enfield Shoes Price: Rs 4,400.

    Royal Enfield Marshall Boots


    यहां देखिए

    इस Royal Enfield Shoes For Mens को कुल मिलाकर 6 कलर और 6 साइज के साथ पेश किया जाता है। इस शूज को टो शिफ्ट पैच दिया गया है, जो कि राइडिंग के दौरान गियर बदलने में मदद करता है और इसका गद्देदार फोम अतिरिक्त आराम प्रदान करता है। Royal Enfield Boots Price: Rs 3,850.

    Royal Enfield Platoon Boots


    यहां देखिए

    ब्लैक और ओलिव कलर वाला यह Royal Enfield Boots लोगों के लिए 4 अन्य कलर और 5 साइज में उपलब्ध है। यह Mens Shoes यूनिवर्सल फिट के साथ आता है। इसमें इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के साथ टो बॉक्स और हील कप में TPU प्रोटेक्टर है। इसका टो शिफ्ट पैच राइडिंग के दौरान गियर शिफ्ट करने में मदद करता है और एंकल के चारों ओर पैडेड फोम अतिरिक्त आराम प्रदान करता है। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए ग्रूव्ड सोल है। Royal Enfield Shoes For Mens Price: Rs 6,600.

    Royal Enfield Black Leather Riding Shoes for Men


    यहां देखिए

    अगर आप प्रोफेशनल राइडर हैं और किसी शूज पर ज्यादा पैसा खर्च करने से भी नहीं हिचकते हैं तो यह Royal Enfield Riding Shoes आपके लिए ही है। यह शूज आपके लिए दो साइज में आता है और यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। इसका इनसोल और आउटसोल के बीच इंसर्ट मेटल शैंक पैर के आर्च को सपोर्ट प्रदान करता है और थकान को कम करने में मदद करता है। Royal Enfield Boots Price: Rs 10,450.

    Royal Enfield Ascendere Boots Brown Shoes


    यहां देखिए

    इस Royal Enfield Boots को लोगों के लिए केवल ब्राउन कलर में पेश किया जाता है और यह केवल एक ब्राउन कलर में उपलब्ध है। इस Mens Shoes को 100% मजबूत लेदर से बनाया गया है और यह रेगुलर फिट के साथ आता है। इसमें बाहरी परत पर घर्षण प्रतिरोधी उच्च गुणवत्ता वाले चमड़े के सोल का भी इस्तेमाल किया गया है। Royal Enfield Shoes Price: Rs 5,600.

    अमेजन पर सभी Royal Enfield Shoes For Mens की जांच करें. 

    FAQ: Royal Enfield Bikes के बारे में पूछे जानें वाले प्रश्न

    1. रॉयल एनफील्ड कंपनी कब बनी थी?

    रॉयल एनफील्ड की स्थापना साल 1893 में यूनाइटेड किंगडम के रेडिच में हुई थी।

    2. क्या Royal Enfield विदेशी ब्रांड है?

    नहीं. रॉयल एनफील्ड भारतीय ब्रांड है, जिसका स्वामित्व आयशर मोटर्स के पास है। आयशर मोटर्स ने इसे साल 1994 में खरीद लिया था।

    3. भारत में रॉयल एनफील्ड कितनी बाइक बेचती है?

    मौजूदा दौर में रॉयल एनफील्ड भारत में 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों से लेकर 650 सीसी सेगमेंट तक की कुल 9 बाइक्स की बिक्री करती है, जिसमें बुलेट, क्लासिक, बुलेट इलेक्ट्रा, हंटर, मीटिओर, हिमालयन और 650 ट्विन्स जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।