Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे बजाज Pulsar Bike आ रही है आपके घर - 125 निओन, 150, NS 200 से लेकर F 250 तक

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 05:20 PM (IST)

    बजाज पल्सर Bajaj Pulsar भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक सीरीज में से एक है और पिछले ढ़ाई दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरीज की पहली बाइक को साल 2001 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज को बजाज ऑटो के प्रोडक्ट इंजीनियरिंग विंग द्वारा विकसित किया गया था और इसके डिजाइनर ग्लिन केर थे।

    Hero Image
    सबसे अच्छी बजाज पल्सर बाइक (Best Bajaj Pulsar Bike)

    बजाज पल्सर भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक सीरीज में से एक है और पिछले ढ़ाई दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरीज की पहली बाइक को साल 2001 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज को बजाज ऑटो के प्रोडक्ट इंजीनियरिंग विंग द्वारा विकसित किया गया था और इसके डिजाइनर ग्लिन केर थे। के साथ मिलकर विकसित किया गया था। इस सीरीज के तहत भारत में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की रेंज में लगभग दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। इस सीरीज की बाइक दक्षिणा अफ्रीका और अमेरिका में राउजर (Rouser) के नाम से बिकती है। इस लेख में हम आपको बजाज पल्सर रेंज की उन बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आपको अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अच्छी बजाज पल्सर बाइक: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर NS400 को बजार में उतार दिया है, जबकि अब पल्सर सीरीज ने लोकप्रिय शॉपिंग साइट अमेज़न पर भी एंट्री कर गई है। यहां हम कुछ पल्सर सीरीज की Motorcycle के बारे में जानने वाले हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे खरीद सकते हैं। आप यहां पर इनके बारे में टॉप डील्स के साथ में जानेंगे।

    1. बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल 

    बजाज पल्सर 125 बाइक को दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट में पेश किया जाता है और इसे आप कलर स्कीम में परचेज कर सकते हैं। इस कम्यूटर बाइक में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो कि 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। इस बाइक का कुल वजन 142 किलो है। इसके फीचर्स में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, पायलट लैंप्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम आदि शामिल है। Motorcycle Price: 80,811 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).

    स्पेसिफिकेशन

    • इंजन क्षमता - 124.5 सीसी
    • पावर उत्पादन - 11.8 बीएचपी
    • टॉर्क उत्पादन - 10.8 न्यूटन मीटर
    • गियरबॉक्स - 5
    • फ्यूल टैंक - 11 लीटर
    • बाइक का वजन - 142 किलो
    • माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
    • टॉप स्पीड - 112 प्रति घंटा

    फीचर्स

    • हैलोजन हेडलाइट
    • एलईडी टेललाइट
    • बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप
    • एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

    कमी

    • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

    2. बजाज पल्सर 150 बाइक 

    इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 149.5 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 14 पीएस की पावर के साथ 13.25 एनएम का टॉर्क है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया हुआ है, जबकि इसका कर्ब वेट 150 किलोग्राम है। यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट सिंगल डिस्क बीएस6 और ड्यूल डिस्क में आती है। इसके फीचर्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस, स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स, इंजन किल स्विच, पास स्विच आदि शामिल है। Bike Price: 1,14,230 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).

    स्पेसिफिकेशन

    • इंजन क्षमता - 150 सीसी
    • पावर उत्पादन - 14 बीएचपी
    • टॉर्क उत्पादन - 10.25 न्यूटन मीटर
    • गियरबॉक्स - 5
    • फ्यूल टैंक - 15 लीटर
    • बाइक का वजन - 150 किलो
    • माइलेज - 50 किमी प्रति लीटर
    • टॉप स्पीड - 115 प्रति घंटा

    फीचर्स

    • एलईडी टेललाइट
    • सिंगल चैनल एबीएस
    • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
    • बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर

    कमी

    • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

    3. बजाज पल्सर एन 160 

    बजाज पल्सर एन 160 बाइक एक वेरिएंट ड्यूल चैनल एबीएस में उपलब्ध है और इसे पावर देने के लिए 164.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका कुल वजन 154 किलो रखा गया है। भारत में बजाज पल्सर का मुकाबला यामाहा एफज़ेड-एस एफआई वी4, हीरो एक्स्ट्रीम 160आर, होंडा एक्सब्लेड, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से जैसी मोटरसाइकिलों से है। Bike Price: 1,41,218 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).

    स्पेसिफिकेशन

    • इंजन क्षमता - 168 सीसी
    • पावर उत्पादन - 16 बीएचपी
    • टॉर्क उत्पादन - 14.65 न्यूटन मीटर
    • गियरबॉक्स - 5
    • फ्यूल टैंक - 14 लीटर
    • बाइक का वजन - 152 किलो
    • माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
    • टॉप स्पीड - 120 प्रति घंटा

    फीचर्स

    • एलईडी टेललाइट
    • सिंगल चैनल एबीएस
    • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
    • बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर

    कमी

    • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

    4. बजाज पल्सर एफ 250 

    बजाज पल्सर एफ250 को आपके लिए केवल वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसे पावर देने के लिए 249.7 सीसी की पावर वाला सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसके फ्यूल टैंक की केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कुल वजन 164 किलो रखा गया है। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जिन पर 100/80 (फ्रंट) और 130/70 (रियर) साइज़ के एमआरएफ ट्यूबलैस टायर रैप्ड हैं। इसे बूमरैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल कंसोल, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, इंजन किल स्विच और रेंज इंडिकेटर आदि जैसे फीचर्स हैं। Motorcycle Price: 1,51,795 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).

    स्पेसिफिकेशन

    • इंजन क्षमता - 249.7 सीसी
    • पावर उत्पादन - 24.5 बीएचपी
    • टॉर्क उत्पादन - 21.5 न्यूटन मीटर
    • गियरबॉक्स - 5
    • फ्यूल टैंक - 14 लीटर
    • बाइक का वजन - 164 किलो
    • माइलेज - 35 किमी प्रति लीटर
    • टॉप स्पीड - 130 प्रति घंटा

    फीचर्स

    • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
    • सेमी-डिजिटल कंसोल
    • डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर
    • बूमरैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल्स

    कमी

    • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

    5. बजाज पल्सर एनएस200 

    यह मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका पावर देने के लिए 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 24.5 पीएस की पावर और 18.74 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है,जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 12 लीटर है और कुल वजन 158 किलो है। इस बाइक में फ्रंंट में अपसाइड डाउन (यूएसडी) फोर्क और रियर में नाइट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन है, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 300 मिलीमीटर और 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स है। Bike Price: 1,61,430 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).

    स्पेसिफिकेशन

    • इंजन क्षमता - 199.5 सीसी
    • पावर उत्पादन - 24.5 बीएचपी
    • टॉर्क उत्पादन - 18.74 न्यूटन मीटर
    • गियरबॉक्स - 5
    • फ्यूल टैंक - 12 लीटर
    • बाइक का वजन - 156 किलो
    • माइलेज - 35 किमी प्रति लीटर
    • टॉप स्पीड - 136 प्रति घंटा

    फीचर्स

    • एलईडी टेललाइट
    • कन्वेंशनल बल्ब इंडिकेटर्स
    • एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल्स

    कमी

    • कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर

    1. बजाज ऑटो कहां की कंपनी है?

    बजाज ऑटो एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1945 में हुआ था।

    2. बजाज मोटरसाइकिल के अलावा और क्या बनाती है?

    यह कंपनी मोटरसाइकिल के अलावा स्कूटर और तिपहिया वाहनों का निर्माण करती है।

    3. पल्सर गाड़ी पहली बार कब लॉन्च हुई थी?

    पल्सर गाड़ी पहली बार साल 2001 में लॉन्च हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कई जेनरेशन आ चुके हैं। यह साल 2024 में भी बिक्री पर है।

    Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं, तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के किसी विशेष क्रम में नहीं है और जागरण किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।