Move to Jagran APP

Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ने जीता ग्राहकों का दिल, लिस्ट में हैं ये बड़े नाम

साल 2023 इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट के लिए शानदार रहा है। इस वर्ष कई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च हुए हैं। इस साल अल्ट्रावियोलेट एफ99 बाइक से लेकर सिंपल डॉट वन सहित कई वाहन भारतीय बाजार में उतारे गए हैं। यहां ऐसे ही टू-व्हीलर के बारे में बताने वाले हैं जिनको इस वर्ष तगड़ी रेंज के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं इस खबर के बारे में।

By Jagran News Edited By: Yogesh SinghPublished: Fri, 22 Dec 2023 08:00 AM (IST)Updated: Fri, 22 Dec 2023 08:00 AM (IST)
इस साल लॉन्च हुए ये दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2023 अपने आखिर समय में है। इस साल हर सेक्टर में ढ़ेरों बदलाव हुए हैं और इन बदलावों में ऑटो इंडस्ट्री भी पीछे नहीं रही है। इस साल आईसीई कारों से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक को जमकर लॉन्च किया गया है। नए वाहन लॉन्चिंग के मामले में दोपहिया सेगमेंट भी पीछे नहीं रहा है। इस साल कई स्कूटर और बाइक पेश किए गए हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे दोपहिया वाहनों पर जो इस साल लॉन्च हुए हैं।

loksabha election banner

Ultraviolette f99

अल्ट्रावियोलेट एफ99 बाइक को EICMA 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 3 सेकंड़ में ही जीरो से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक 120 बीएचपी की शक्ति पैदा करने का सामर्थ्य रखती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति/घंटा है।

ये भी पढ़ें- सेफ्टी रेटिंग के कारण बढ़ी टाटा से लेकर महिंद्रा तक के टॉप गाड़ियों की सेल, यहां पढ़ें अधिक डिटेल्स

Simple Dot One Scooter

यह इलेक्ट्रिक इसी महीने 15 दिसबंर को भारतीय मार्केट में उतारा गया था। इसमें 3.7 kWH का बैटरी पैक प्रदान किया जाता है और 8.5 KW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। स्कूटर में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 2 बीचएपी की शक्ति और 72 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।

TVS X

इस साल अगस्त महीने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया। वर्तमान समय में ये स्कूटर सबसे टॉप रेंज के स्कूटर्स की लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत 2.50 लाख एक्सशोरूम से शुरू होती है। इसमें 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 140 किमी की रेंज मिलती है।

OLA S1 Range

इस साल ओला इलेक्ट्रिक भी पीछे नहीं रही है। ओला ने अगस्त में OLA S1 Range स्कूटर को 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह स्कूटर दो मॉडल में आता है। जिनमें OLA S1 Air और OLA S1 X शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Best Resale Value Cars: सेकेंड हेंड मार्केट में इन गाड़ियों की रहती है जबरदस्त मांग, देखें टॉप रिसेलिंग कार की लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.