Move to Jagran APP

Yamaha YZF-R15 v4 vs KTM RC 200: दोंनों में कौन है ज्यादा दमदार, जानिए कीमत और फीचर्स

Yamaha YZF-R15 v4 vs KTM RC 200 आज यहां हमने दो स्पोर्ट बाइक यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी4 की कंपेरेजन केटीएम आरसी 200 से की है। तो आइए जानते हैं कि दोंनों में कौन है सबसे ज्यादा दमदार? साथ ही इनकी कीमत और आधुनिक फीचर्स के बारे में भी जानते हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 03:50 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 06:48 AM (IST)
Yamaha YZF-R15 v4 vs KTM RC 200: दोंनों में कौन है ज्यादा दमदार, जानिए कीमत और फीचर्स
यामाहा वाईजेडएफ आरवन5 वी4 की कंपेरेजन केटीएम आरसी 200 से

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बाजार में कोई स्पोर्ट बाइक खरीदने या अपने दोस्त को खरीदवाने जाते हैं तो बड़ा कंफ्यूजन होता है कि आखिर उस बजट में कौन सी बाइक खरीदी जाय, जो सबसे बेस्ट हो। क्योंकि अच्छी स्पोर्ट बाइक्स काफी महंगी आती हैं और किसी गाड़ी पर इतना बड़ा बजट इंवेस्ट करना है तो थोड़ी रिसर्च तो बनती है। आज हम यहां दो बाइकों नई जेनरेशन यामाहा YZF-R15 v4 और केटीएम RC 200 की तुलना करने जा रहे हैं, क्योंकि दोनों का बजट लगभग आस-पास ही है। इस कंपेरेजन के बाद आप खुद ही जान जाएंगे कि इन दोनों में कौन सी बाइक सबसे बेस्ट है?

loksabha election banner

यामाहा YZF-R15 v4 के फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं यामाहा YZF-R15 v4 की, इसने पिछले साल एक व्यापक अपडेट किया था। इसमें पतले DRLs एक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ होते हैं। यहां तक ​​कि फेयरिंग डिजाइन को भी थोड़ा बदला गया है, जिससे अब बड़ा दिखता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में कई आधुनिक फीचर्स जैसे ब्लूटूथ सक्षम कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और एक त्वरित शिफ्टर (वैकल्पिक) मिलता है।

यामाहा YZF-R15 v4 के इंजन

वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 155cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जिसमें वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) फंक्शनलिटी मिलती है, जो इंजन को टॉप एंड में फ्रीली घूमने में मदद करती है। यह 18.1bhp की पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

यामाहा की कीमत

वहीं इसके कीमत की बात करें तो यामाहा YZF R15 V4 सितंबर 2021 में लॉन्च होने के बाद दूसरी बार महंगी हो चुकी है। YZF R15 V4 की नई कीमत वैरिएंट के आधार पर मटेलिक रेड 1,72,800 रुपये, डार्क नाइट 173800 रुपये, रेसिंग ब्लू 1,77,800, मैटेलिक ग्रे (M) 1,82,800, मॉन्स्टर एनर्जी (M) 1,82,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यामाहा ने इसको 1.67 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।

केटीएम RC 200 का इंजन

वहीं अब हम बात करते हैं दूसरी बाइक केटीएम RC 200 की तो आपको बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स बाइक है। यह केवल 1 वेरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है। KTM RC 200 में 199.5cc का BS6 इंजन है, जो 25.4 bhp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। आरसी 200 का वजन 160.6 किलोग्राम है।

केटीएम आरसी 200 के फीचर्स

वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ फ्रंट में डुअल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है, जो इसे एक खास लुक देता है। स्लीक 9.5-लीटर फ्यूल टैंक अपस्वेप्ट टेल सेक्शन में अच्छी तरह से मिल जाता है, जिसमें स्प्लिट-सीट सेटअप होता है। इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और रियर में 230 मिमी डिस्क के साथ मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS दिया गया है। केटीएम आरसी 200 फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दोनों के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इसका फ्यूल टैंक क्षमता 9.5 लीटर है।

केटीएम आरसी 200 की कीमत

केटीएम आरसी 200 की कीमत 2,08,717 रुपये से शुरू होती है। केटीएम RC 200 को 1 वैरिएंट RC 200 BS6 में पेश किया गया है, जो 2,08,717 रुपये के प्राइस टैग पर आता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.