MotoGP Bharat 2023 में Yamaha R3 और MT03 से उठा पर्दा, भारत में जल्द होंगे लॉन्च; जानें खास बातें
Yamaha R3 and MT03 भारतीय बाजार में यमाहा ने R3 और MT03 का अनावरण MotoGP में किया है। जब ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी तब इसका मुकाबला TVS Apache RR 310 BMW G 310 RR कावासाकी निंजा 300 और KTM RC 390 से होगा। दूसरी ओर MT-03 का मुकाबला TVS Apache RTR 310 R BMW जी 310 आर और केटीएम 390 ड्यूक से होगा।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में यमाहा ने R3 और MT03 का अनावरण MotoGP में किया है। मार्केट में लॉन्च होने की अटकलें बाइक की कब से लगाई जा रही थी लेकिन इसपर कोई ठोस अपडेट नहीं आया है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक मोटरसाइकिल की आधिकारिक लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी ने दोनों बाइक्स का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है।
Yamaha R3 और MT03
Yamaha R3 पूरी तरह से बॉडी और लो सेट क्लिप ऑन और रियर -सेट फुटपेग की वजह से काफी दमदार लुक में आती है जो यमाहा के R7 और R1 जैसे बड़े सुपर स्पोर्ट्स बाइक के जैसी दिखती है। इसके सामने वाले हिस्से में एक फीचर है जो MT-03 में MT-07 और MT-09 से स्टाइलिंग से लिया गया है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलैंप सेटअप भी मिलता है।
Yamaha R3
इसी तरह से MT-03 ने अपने स्टाइलिंग बिट्स को मस्कुलर प्रोफाइल और दमदार लुक के साथ MT-07 और MT-09 जैसे बड़े स्पोर्ट्स बाइक से लिया गया है। MT-03 को एक स्पोर्टी राइडिंग स्टांस मिलता है। राइडिंग एर्गोनॉमिक्स उच्च स्ट्रेट-लाइन हैंडलबार के कारण थोड़ा अधिक ये बाइक आरामदायक है।
Yamaha R3 और MT03 इंजन
फुली-फेयर्ड R3 और नेकेड MT-03 दोनों एक सामान्य 321cc लिक्विड-कूल्ड 2-सिलेंडर इंजन से लैस है। जो 41.4 bhp और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Yamaha R3 और MT03 ब्रेकिंग और फीचर्स
मोटरसाइकिलें भी समान हार्डवेयर को सस्पेंशन सेटअप के साथ आती हैं जिसमें KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स (130 मिमी ट्रैवल) और एक रियर मोनो-शॉक (125 मिमी ट्रैवल) मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें 298 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क द्वारा इसे कंट्रोल किया जाता है। दोनों बाइक्स की फीचर लिस्ट में डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
Yamaha R3 और MT03 मुकाबला
जब ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी, तब इसका मुकाबला TVS Apache RR 310, BMW G 310 RR, कावासाकी निंजा 300 और KTM RC 390 से होगा। दूसरी ओर, MT-03 का मुकाबला TVS Apache RTR 310 R, BMW , जी 310 आर और केटीएम 390 ड्यूक से होगा। इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये हो सकती है। जबकि MT-03 की कीमत लगभग 20,000 रुपये कम हो सकती है।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।