बाइक चलाते समय ब्रेकिंग के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल, वर्ना बीच रास्ते में हो सकते हैं परेशान
बाइक में ड्रम ब्रेक जल्द खराब हो जाता है तो आज हम आपके लिए इसे ठीक रखने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।अगर आप बिना जरुरत के तेज स्पीड में ब्रेक लगाते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल दें।ब्रेक वायर कई बार ये रास्ते में टूट जाता है या फिर ठीक तरह से काम नहीं करता है। ऐसे में ब्रांडेड ब्रेक वायर ही इस्तेमाल में लाया जाए।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। किसी भी बाइक में सबसे जरुरी ब्रेक होता है। ब्रेक के मदद से आप आराम से तेज रफ्तार में बाइक को कंट्रोल कर सकते हैं। अधिकतर बाइक में ड्रम ब्रेक का भी इस्तेमाल किया जाता है। बाइक में ड्रम ब्रेक जल्द खराब हो जाता है और उन्हें ठीक करवाने में आपको हजारों खर्च करना पड़ता है। क्या आपकी भी बाइक में ऐसी समस्या आती है। तो आज हम आपके लिए इसे ठीक रखने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
हैवी ब्रेकिंग से बचें
कुछ लोग की आदत होती है अपनी बाइक में हैवी ब्रेकिंग की , अगर जरूरत न हो तो ऐसा करना बाइक के ब्रेक को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। आपको इसे बार -बार रिपेयर भी कराना पड़ता है। दरअसल , हैवी ब्रेकिंग के कारण ब्रेक शू घिस जाते हैं और ठीक से काम करना बंद देते हैं। इसे बदलने में आपको काफी खर्च उठाना पड़ सकता है।
तेज स्पीड में ब्रेकिंग से बचें
कई लोगों की आदत होती है बाइक में तेज स्पीड ब्रेक लगाने की। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि आपको तेज स्पीड में ब्रेक लगाना पड़ता है। अगर आप बिना जरुरत के तेज स्पीड में ब्रेक लगाते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल दें।
ब्रेक टेंशन
कई बार आप मैकेनिक के पास अपनी बाइक की सर्विस करवाने जाते हैं तो ब्रेक को काफी टाइट कर देते हैं। जिसके कारण ब्रेक मारने में काफी तनाव होता है। ऐसा करने से ब्रेक शू घिसते हैं और आपको बार-बार इन्हें रिपेयर करवाना पड़ता है। हमेशा ठीक तरह से ही ब्रेक को एडजस्ट करवाएं जिससे ये ठीक तरह से काम कर सकें।
ब्रेक वायर
जब आप मैकेनिक के पास मोटरसाइकिल को सर्विसिंग के लिए ले जाते हैं तो पैसे बचाने के चक्कर में आप लोकल ब्रेक वायर खरीदते हैं और कई बार ये रास्ते में टूट जाता है या फिर ठीक तरह से काम नहीं करता है। ऐसे में जरूरी है कि ब्रांडेड ब्रेक वायर ही इस्तेमाल में लाया जाए जो ठीक तरह से काम करने में सक्षम हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।