Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं देश में बनी तेज चलने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कौन-सी बाइक है आपकी फेवरेट

    इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट धीरे-धीरे भारत में बढ़ते जा रहा है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी प्रदर्शन के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम पांच दमदार मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    भारत में मौजूद टॉप 5 सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद हैं। ईवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेट्रोल के दामों के चलते लोग डेली कम्यूटिंग के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ओर रुख कर रहे हैं। इन दिनों काफी नए प्रोडक्ट मार्केट में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए पांच सबसे तेज मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं।  

    Hop Oxo

    जयपुर स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी ने पिछले साल हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। ये 3.5 kWh बैटरी पैक से लैस है और कंपनी इसे प्रति चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। यह 4 सेकंड में 0-40 की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी प्रति घंटे है। इसकी कीमत 1.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Oben Rorr

    ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 10 kW मोटर के साथ आती है, 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड दौड़ सकती है और 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकती है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

    Tork Kratos

    भारतीय बाजार में ये ई-मोटरसाइकिल 4kWh की बैटरी से लैस है जो 12 hp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी के दावों के अनुसार यह ईवी 3.5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। ये 101.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.78 लाख रुपये है।

    Kabira Mobility

    ये एकमात्र इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है, जिसमें 4.6 kWh की बैटरी और एक DeltaEV BLDC मोटर है और यह 3.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस मोटरसाइकिल स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और इसकी कीमत 1.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

    Ultraviolette F77

    बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette ने नवंबर 2022 में F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इस मोटरसाइकिल में 7.1 kWh बैटरी पैक और 27 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। ये मोटरसाइकिल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 152 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्राप्त करती है।