Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं ये स्कूटर्स, लिस्ट में शामिल कई कंपनियां, कीमत 72,190 रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:00 PM (IST)

    Scooters with Bluetooth Connectivity एक नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन्ही स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली एक्सेस 125 है। इसमें ऑल-डिजिटल स्पीडोमीटर बारी-बारी नेविगेशन मिस्ड कॉल एसएमएस और व्हाट्स ऐप अलर्ट और कॉलर आईडी मिलता है।फासिनो 125 का डिजाइन रेट्रो है।

    Hero Image
    Scooters with Bluetooth Connectivity : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं ये स्कूटर्स,

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई किफायती दोपहिया वाहन मौजूद है। अब टेक्नोलॉजी काफी आगे आ चुकी है। अब आपको स्कूटर में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है जो काफी स्मार्ट फीचर है। क्या आप अपने लिए एक नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन्ही स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter

    इंडियन मार्केट में टीवीएस सबसे अधिक स्कूटर की सेल करता है। ये स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी  से लैस है। इसकी कीमत 72,190 रुपये से शुरू होती है और ZX SmartXonnect की कीमत 87,938 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।ZX SmartConnect एक ब्लूटूथ-कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। जिसे वॉयस असिस्ट कमांड के साथ कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं।

    Suzuki Access 125

    भारतीय बाजार में सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली एक्सेस 125 है। इसमें ऑल-डिजिटल स्पीडोमीटर बारी-बारी नेविगेशन, मिस्ड कॉल, एसएमएस और व्हाट्स ऐप अलर्ट और कॉलर आईडी मिलता है। ईटीए) अपडेट, फोन बैटरी सबकी जानकारी डिस्प्ले पर ही दे देता है। एक्सेस 8.7bhp 125cc और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की कीमत  97,000 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।

    TVS NTorq

    भारतीय बाजार में टीवीएस की ये दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है। इसमें  125cc स्कूटर की इंजन है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलता है। इस स्कूटर में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।  

    3-वाल्व 125cc के साथ, मोटर 9.25bhp और 10.5Nm जनरेट करता है। यह 9.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

    Yamaha Fascino 125

    फासिनो 125 का डिजाइन रेट्रो है। इसमें इंजन स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम और इंजन स्टार्ट के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर भी मिलता है। इसमें वाई कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलता है। इसमें ब्रेकडाउन अलर्ट और एक स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑप्शन मिलता है। Fascino 8bhp और 10.3Nm टॉर्क के साथ 2-वाल्व 125cc मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 78,600 रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें-

    Toyota Innova High Cross: बड़ी फैमिली को खूब भा रही ये कार, हाइब्रिड मॉडल में मिलता है 27 किलोमीटर तक का माइलेज