Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बाइक्स को OBD-II और RDE मानदंडों के अनुकूल बना रही Honda, 1 अप्रैल 2023 तक हो जाएंगे ये बदलाव

    हाल के दिनों में कंपनी ने Honda Shine 100 को सबसे किफायती मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया गया था।होंडा ने अब तक नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए एक्टिवा 6जी और सीबी350 रेंज को अपडेट किया है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Mar 2023 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    1 अप्रैल 2023 से HONDA कंपनी करेगी OBD-II और RDE मानदंडों का पालन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 1 अप्रैल, 2023 से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की दोपहिया रेंज OBD-II और RDE अनुपालन मानदंडों का पालन करेगी और इसके हिसाब से ही अपने बाइक्स को तैयार करेगी। भारतीय बाजार में होंडा लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। वहीं टू -व्हीलर कंपनी ने इस साल जनवरी में Honda Activa 6G H-Smart को नए फीचर्स और नए नियमों के साथ पेश किया था। हालांकि मास-मार्केट मॉडल में बाकी हिस्सों को अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OBD-II

    आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी 31 मार्च, 2023 तक अपनी मौजूदा इन्वेंट्री को खाली करने और OBD-II पर स्विच करने का टारगेट बना रही है। हाल के दिनों में कंपनी ने Honda Shine 100 को सबसे किफायती मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया गया था।

    एक्टिवा 6जी और सीबी350 रेंज

    होंडा ने अब तक नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए एक्टिवा 6जी और सीबी350 रेंज को अपडेट किया है। दोनों मॉडल एक्टिवा पर एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ बाजार में लेकर आई, जबकि CB350 रेंज को ग्राहकों के लिए मॉडल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई कस्टमाइजेशन पैकेज मिला है। नई लॉन्च की गई होंडा शाइन 100 भी नए नियमों के अनुरूप है।

    Honda Shine 100

    भारतीय बाजार में नई होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) है, जो कि हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल के सबसे सस्ते वेरिएंट से लगभग 7,500 रुपये सस्ती है। आपको बता दें, Honda Shine 100 मोटरसाइकिल की मौजूदा कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर का एक हिस्सा है। ऐसे में जापान की वाहन निर्माता कंपनी इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है।

    डिजाइन

    डिजाइन के मामले में, होंडा शाइन 100 होंडा शाइन 125 के अधिक कॉम्पैक्ट वेरिएंट की तरह दिखती है। इसके अलावा नई मोटरसाइकिल को 5 कलर ऑप्शन ब्लैक बेस शेड और रेड, ब्लू शामिल , ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स मिलते हैं।