Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट को करें तैयार, इस साल आने वाली हैं ये दमदार बाइक्स, Royal Enfield से लेकर Ducati तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 11:08 AM (IST)

    Upcoming bikes list अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बजट को तैयार कर लें इस साल बाजार में आपके बजट में आने वाली कई बाइक्स है चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Upcoming bikes list see here all details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू -व्हीलर का बाजार दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार टू -व्हीलर मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारत में आने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं ये कब और किन फीचर्स के साथ आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Himalayan 450

    भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। इसमें लिक्विड-कूल्ड 450cc का इंजन है, ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 2.8 लाख रुपये में लॉन्च हो सकती है।

    2023 Triumph Street Triple R & RS

    इंडियन मार्केट में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया इस महीने के अंत में भारत में 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस लॉन्च करेगी। आपको बता दें, दोनों मोटरसाइकिल में एक्सटीरियर और इंजन अपग्रेड मिलेगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    Ducati Monster SP

    डुकाटी इंडिया 2023की दूसरी छमाही तक मॉन्सटर एसपी को भारतीय बाजार  में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। हार्डवेयर के मामले में इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक कैलीपर्स, एडजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन और टर्मिग्नोनी स्लिप-ऑन एग्जॉस्ट मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 15.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो सकती है।

    Tork Kratos X

    ऑटो एक्सपो 2023 में इसका अनावरण किया गया था,कंपनी भारत में इसे अप्रैल 2023 के अंत में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक एल्यूमीनियम स्विंग आर्म, एक टीएफटी डैश, एक एलईडी हेडलैंप और संशोधित टर्न इंडिकेटर्स मिल सकता है।

    KTM 390 Adventure

    ये बाइक अप्रैल 2023 के अंत में लॉन्च हो सकती है, 2023 KTM 390 एडवेंचर को 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 43 bhp पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये से लेकर 3.70 लाख रुपये है।

    2023 Suzuki SV650

    2023 Suzuki SV650 एक 645 cc वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 76PS पीक पावर और 63.7 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। भारत में जब ये बाइक लॉन्च होगी तो इसकी कीमत 6 लाख रुपये हो सकती है।

    Made-in-India Harley-Davidson motorcycle

    इस बाइक का डिजाइन XR1200 रोडस्टर  से मिलता- जुलता है , मेड-इन-इंडिया हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल हैंडलबार, एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप और एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क से जुड़ी होगी। भारत में ये बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है, इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आस -पास हो सकती है।