Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Versys X-300 जल्द होगी भारत में लॉन्च, ग्लोबल बिक्री के लिए पहले से है उपलब्ध

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    Versys X-300 पहले से ही वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसे भारत में देखा गया है। पुणे में देखा गया परीक्षण प्रोटोटाइप वैश्विक स्पेक मॉडल के समान ही दिखाई होता है। टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि इसमें बड़ा मस्कुलर टैंक लंबे टैंक श्राउड्स एक सिंगल-पीस सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ ADV मिलता है।

    Hero Image
    इस बाइक को हाल ही में परीक्षण के दौरान देखा गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki इन दिनों भारतीय मार्केट के दृष्टिकोण से एक बाइक पर काम कर रही है। हाल ही में Kawasaki Versys X-300 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे संकेत मिलते हैं कि निकट भविष्य में इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले तक इसके घरेलू बाजार में आने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन टेस्ट म्यूल स्पॉटिंग से पता चलता है कि कंपनी देश में इसके लॉन्च की प्लानिंग कर रही है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    वैश्विक स्तर पर उपलब्ध

    Versys X-300 पहले से ही वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसे भारत में देखा गया है। पुणे में देखा गया परीक्षण प्रोटोटाइप वैश्विक-स्पेक मॉडल के समान प्रतीत ही होता है। टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि इसमें बड़ा मस्कुलर टैंक, लंबे टैंक श्राउड्स, एक सिंगल-पीस सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ ADV मिलता है। इसके अलावा एक बड़ी विंडस्क्रीन, सिंगल पॉड हेडलैंप भी दिखी है।

    हार्डवेयर

    अपकमिंग बाइक में अगला टायर 19 इंच का है जबकि पिछला टायर 17 इंच का है और परीक्षण प्रोटोटाइप पर टायर प्रोफाइल काफी संकीर्ण दिखाई देती है। उम्मीद है कि इसको आक्रामक लुक देने के लिए निर्माता इसमें ट्यूब वाले टायर ऑफर करेगी। ब्रेकिंग को डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।

    Kawasaki Versys X-300 का इंजन

    बाइक में 296cc पैरेलल ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 39 bhp की शक्ति और 26.1 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- जनवरी 2024 में बिक्री के मामले में इन Mid-Size SUVs का रहा दबदबा, स्कॉर्पियो की सेल में हुई अच्छी वृद्धि